'डी-डे' के अभिनेता अर्जुन रामपाल, इमरान खान और हुमा कुरैशी की हालत उस वक़्त देखने लायक थी जब उन्हें पता चला कि फ्लाईट की बिज़नेस क्लास में उन्हें सीट नहीं मिलेगी क्योंकि वहाँ सोनाक्षी और रणवीर ने पहले से ही बुकिंग करवाई हुई हैं।
अर्जुन और उनके सह-कलाकारों इमरान और ह्युमा को उस वक़्त बिज़नेस के बजाय इकॉनमी क्लास में सफ़र करना पड़ा जब उन्हें जयपुर के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाईट में बिज़नेस क्लास में जगह ही नहीं मिली।
'डी-डे' के निर्देशक से पहले ही अर्जुन और इमरान और ह्युमा ने बिज़नेस क्लास के लिए बात कर ली थी। लेकिन जब कास्ट एयरपोर्ट पर पहुंची तो उन्हें पता चला कि फ्लाईट में बिज़नेस क्लास में सीट ही नहीं हैं। ऐसे में कास्ट को सिर्फ अपना मन मारना पड़ा।
प्रोडक्शन हाउस के एक सूत्र का कहना हैं कि ये 'डी-डे' की कास्ट के लिए बेहद ही परेशानी वाली बात थी। जो उन्हें इकॉनमी सीट से काम चलन पड़ा। आशा करता हूँ कि उनकी यात्रा अच्छी ही रही हो।

Saturday, July 06, 2013 17:05 IST