आज कल दीपिका अपनी हर के फोटो में हर जगह बड़ी निखरी-निखरी नज़र आ रही हैं। इस बात को लेकर सभी आश्चर्य में हैं कि अचानक से ऐसा क्या हो गया जिसने दीपिका की लुक को इतना बदल दिया।
वक़्त के साथ-साथ दीपिका के चेहरे पर जो चमक आ रही हैं वो देखने लायक हैं। आखिर ऐसा क्या हैं? इस बात को लेकर तरह-तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं? वैसे यह कमाल कही उनकी फिल्म 'ये जवानी हैं दीवानी' की सफलता का तो नहीं हैं।
वैसे कहा जा रहा हैं कि आज कल दीपिका निर्देशकों की ही नहीं बल्कि विज्ञापन जगत की भी पसंदीदा अभिनेत्रियों में गिनी जा रही हैं। सुनने में यह भी आया हैं कि आज कल वह विज्ञापनों में भी बेहद व्यस्त हैं। आज कल विज्ञापन निर्माता भी उन्हें अपने विज्ञापनों में लेने के लिए कतार में खड़े हैं।
आखिर दीपिका के चेहरे की चमक ने सब को सोच में डाल दिया हैं कि उन्होंने इसके लिए कोई खुराक खाई हैं या अपने मेकअप मैन को ही बदल दिया हैं। आखिर कुछ तो राज हैं दीपिका?

Saturday, July 06, 2013 17:10 IST