निर्देशक रोहित पांडे अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का पीछा ऑटो रिक्शा से कर रहे थे। क्योंकि परिस्थिति के अनुसार उन्हें ऑटो पकड़ के अभिनेता का पीछा करना ही पड़ा। दरअसल वह अभिनेता के सामने अपनी फिल्म की कहानी को बेहद विस्तृत तरीके से सुनना चाहते थे।
रोहित के ऊपर भरोसे के चलते नवाज़ुद्दीन ने उनकी फिल्म में काम करने के लिए हाँ कर दिया था। लेकिन रोहित अपनी तसल्ली के लिए उन्हें अपनी फिल्म की कहानी बेहद अच्छे से समझाना चाहते थे। निर्देशक कहते हैं कि हर एक निर्देशक का यह सपना होता हैं कि वह पर्दे पर अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर सके। इसीलिए मैं नवजुद्दीन को ये कहानी सुनाने के लिए उनके पीछे रिक्शा से ही चल दिया।

Saturday, July 06, 2013 17:14 IST