शाहरुख़ को किंग खान ऐसे ही नहीं कहा जाता। बॉलीवुड में बिना किसी के सहारे के अपने दम पर अपनी जगह बनाने वाले शाहरुख़ को देखकर कोई भी कह सकता हैं कि उनकी सफलता का राज़ क्या हैं।
शाहरुख़ अपने काम के प्रति इतने सक्रिय और समर्पित हैं कि कोई भी रुकावट उन्हें टोक नहीं सकती। शाहरुख़ बड़े धैर्य के साथ उसका सामना करते हैं।
दरअसल इन दिनों शाहरुख़ के अपने कंधे में लगी चोट के चलते भौतिक चिकित्सा के दौर से गुज़र रहे हैं। जो कि उनके लिए काफी दर्दनाक स्थिति हैं। लेकिन इसके बावजूद भी बॉलीवुड किंग खान अपने किसी भी काम को करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
बुधवार की शाम को शाहरुख़ अपनी फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के संगीत प्रोमोशन के लिए रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के सेट पर पहुंचे और कंधे में दर्द के बावजूद बैक-टू-बैक डांस किया। सूत्रों का कहना हैं कि अभी तक कंधे की सर्जरी से गुज़र रहे शाहरुख़ को अपने डांस स्टेप्स के दो-दो बार कोशिश करनी पड़ी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने काम को पूरी लगन के साथ किया।
जहां शाहरुख़ ने शो की जज माधुरी के साथ अपनी एक फिल्म के गाने पर स्टेप्स किये वही शो की एक नई प्रतिभागी दृष्टि धामी के साथ 'कुछ कुछ होता हैं' गाने पर भी डांस किया।

Saturday, July 06, 2013 17:16 IST