इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवार्ड्स, 2013 के आयोजन में एक फैशन शो 'ग्रे गूज आईफा रॉक्स' में बॉलीवुड में भारतीय सिनेमा के 100 सालों के खलनायक और खलनायिकाएं जीवंत हो उठे।
फैशन और बॉलीवुड के बीच मजबूत कड़ी को दर्शाते आईफा रॉक्स फैशन शो का आयोजन शुक्रवार की रात हुआ, जिसे डिजायनर शांतनु और निखिल ने प्रस्तुत किया।
समारोह में लाल और गहरे नीले रंग का बोलबाला रहा। भड़कीले अनारकली सूट और चमकीले पर्दों के बीच समारोह का नजारा अलग ही लग रहा था। डिजायनरों ने अपने संग्रह को गोल्डन किनारियों से सजाया था।
गहरे और रहस्यमय लुक के साथ महिलाओं ने बॉलीवुड की हसीनाओं को पेश किया, वहीं पुरुष कसे पतलून और कोट के साथ नजर आए।
शो में वाहवाही लूटने वाले अभिनेता नील नितिन मुकेश गहरे भूरे रंग का सूट और ब्रॉड इंडेड ट्राउजर के साथ जब रैम्प पर आए तो हर कोई देखता ही रह गया। उनकी स्टाइलिश मूंछों ने उनकी मौजूदगी को और भी प्रभावशाली बना दिया।
एक तरफ जहां फैशन का जादू सिर चढ़कर बोल रहा था वहीं अर्जुन कपूर, सोनू सूद, दिया मिर्जा के साथ गायक अरिजीत सिंह के शानदार प्रदर्शन ने खूब मनोरंजन किया। इसके साथ ही अभिनेता वीर दास और बोमन ईरानी की मजेदार मेजबानी ने दर्शकों को खूब हंसाया।
समारोह में आईफा तकनीकी पुरस्कारों की दौड़ में अनुराग बसु की 'बर्फी' ने जीत हासिल की।

Sunday, July 07, 2013 14:43 IST