बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को अक्सर इश्कबाज पुकारा जाता है। उनके मुताबिक, यह उन्हें बुरा नहीं लगता लेकिन उनका कहना है कि कोई खास तमगा उन्हें परेशान कर देता है। रणवीर ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा, "मैं प्रशंसा करने में उदारता दिखाता हूं।
मैं हर किसी में खूबसूरती देखना चाहता हूं। मैं अपनी भावना जाहिर करने से नहीं रुकता और मुझे लगता है कि इस वजह से मुझ पर इश्कबाज का तमगा लग गया है।"
उन्होंने कहा, "मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है। मुझे तमगों से परेशानी है। आप किसी तमगे से किसी को सीमा में बांध देते हैं। हर व्यक्ति जटिल और अनंत होता है।"
रणवीर उनकी अगली फिल्म 'लुटेरा' के प्रचार के दौरान इसकी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के साथ इश्कबाजी करते नजर आए।
बड़े पर्दे की यह जोड़ी भी डेटिंग की अफवाह से नहीं बच पाई है लेकिन इस बारे में रणवीर ने कहा, "मेरी उनके साथ अच्छी बनती है। मुझे याद है कि 'लुटेरा' से काफी पहले हमारी डेटिंग की अफवाहें थीं। हमारा रिश्ता दोस्ताना है।"
रणवीर का बॉलीवुड में कोई गॉडफादर न होने के बावजूद उन्होंने 'यश राज फिल्म्स' की 'बैंड बाजा बारात' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वह 'लेडीज वर्सेस रिक्की बहल' में नजर आए थे और अब उनके पास फिल्म 'लुटेरा' है।

Sunday, July 07, 2013 14:44 IST