ऋतिक के मस्तिष्क का सफल ऑपरेशन

Monday, July 08, 2013 17:53 IST
By Santa Banta News Network
मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में रविवार को अभिनेता ऋतिक रोशन के मस्तिष्क का ऑपरेशन सफल रहा। उनके पिता और फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने कहा कि उम्मीद है कि अगले 48 घंटों में ऋतिक अस्पताल से बाहर चले आएंगे। हिंदी सिनेमा जगत के अग्रणी और लोकप्रिय अभिनेताओं में शामिल ऋतिक का ऑपरेशन दोपहर तीन बजे शुरू हुआ। पूरे 50 मिनट चले ऑपरेशन के दौरान उनके माता-पिता और पत्नी उपस्थित रहे।

राकेश रोशन ने कहा कि सर्जरी समाप्त हो गई है और ऋतिक ठीक हैं। वह अगले 48 घंटे में अस्पताल से बाहर हो जाना चाहिए। वह पूरी तरह खतरे से बाहर हैं और पूर्ण रूप से ठीक होने की राह पर है।

सर्जरी के पहले राकेश रोशन ने आईएएनएस को बताया, "ऋतिक के मस्तिष्क और खोपड़ी के बीच गांठ है। कह सकते हैं कि उसके दिमाग में गांठ है, मेडिकल की भाषा में इसे क्रॉनिक सबड्यूरल हेमाटोमा कहते हैं। मैं और पूरा परिवार ऋतिक के साथ हैं।"

ऑपरेशन के लिए जाने से पहले ऋतिक (39) ने ट्विटर के माध्यम से अपनी सर्जरी की बात साझा की। उन्होंने लिखा, "हम सब जानते हैं कि दिमाग की सहायता से ही हम अपने आस पास की खूबसूरत दुनिया रचते हैं। मैंने भी दिमाग की सहायता से कई काम किए हैं। हर किसी को दिमाग का महत्व पता होना चाहिए। दिमाग हमें देखने, सुनने, छूने, सूंघने, स्वाद चखने हर बात की ताकत देता है। यह हमें डर से जीतने और अविश्वसनीय काम करने का उत्साह देता है। शायद मेरे लिए यह वक्त दिमाग की ताकत को पूरी तरह से परखने और महसूस करने का है।"

उन्होंने आगे लिखा, "आज (रविवार) मेरे दिमाग की सर्जरी होने वाली है। मैं चाहता हूं कि आप सबको बताऊं कि मैं जल्द से जल्द अच्छा होने के पक्के इरादे के साथ जा रहा हूं।"

बीते 27 जून को ऋतिक ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कृश 3' का पोस्टर फेसबुक पर साझा किया था। फिल्म इस साल चार नवंबर को प्रदर्शित होगी।
साबरमती रिपोर्ट- विक्रांत मैसी स्टारर राजनीतिक ड्रामा कहानी ओटीटी स्ट्रीमिंग!

धीरज सरना द्वारा निर्देशित और विक्रांत मैसी द्वारा मुख्य भूमिका में अभिनीत बहुचर्चित राजनीतिक ड्रामा, द साबरमती रिपोर्ट, ओटीटी पर डेब्यू करने के लिए तैयार है। 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने

Thursday, January 09, 2025
तृप्ति डिमरी क्या अब नही है कार्तिक आर्यन के साथ 'आशिकी 3' फिल्म का हिस्सा!

हिंदी सिनेमा की युवा हॉट अभिनेत्री त्रिप्ति डिमरी काफी समय से कार्तिक आर्यन स्टारर बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट 'आशिकी 3' को लेकर चर्चाओं में चल रही हैं| लेकिन इस बार उनकी सुर्ख़ियों का कारण त्रिप्ति के फैन्स को पसंद नही

Thursday, January 09, 2025
अक्षय और परेश ने 'भूत बांग्ला' की शूटिंग के समय जयपुर की सर्दियों का लुत्फ़ उठाया!

अपनी आगामी फिल्म भूत बंगला के निर्माण में व्यस्त बॉलीवुड के सितारे अक्षय कुमार और परेश रावल जयपुर की खूबसूरत पृष्ठभूमि के बीच ठंडी सर्दियों की धूप का लुत्फ़ उठा रहे

Wednesday, January 08, 2025
वामीका गब्बी ने स्पाई थ्रिलर सीक्वल 'जी2' में अदिवी शेष के साथ ली एंट्री!

अभिनेत्री वामिका गब्बी, जिन्हें 'जुबली', 'खुफिया' और 'चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली' जैसी परियोजनाओं में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए व्यापक रूप से पहचाना जाता है, को बहुप्रतीक्षित जासूसी थ्रिलर

Tuesday, January 07, 2025
'पाताल लोक सीजन 2' ट्रेलर रिलीज़: जयदीप अहलावत के किरदार ने सोश्ल मीडिया पर उड़ाया गर्दा!

फैन्स और फ़िल्मी क्रिटिक्स द्वारा प्रशंसित स्ट्रीमिंग सीरीज़ "पाताल लोक" के दूसरे सीज़न का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर सोमवार को मुंबई के जुहू इलाके में लॉन्च किया गया, जिसने प्रशंसकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया। अपनी मनोरंजक

Tuesday, January 07, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT