बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका ने आईफा अवार्ड के 14वें कार्यक्रम में 'स्टार प्लस ऑडियंस जोड़ी ऑफ़ द इयर' का खिताब जीता हैं। ये अवार्ड दीपिका को फिल्म 'ये जवानी हैं दीवानी' के लिए मिला हैं। अवार्ड मिलने के बाद वह बेहद भावुक हो गई। और अपने दिल की बात को होठों पर आने से रोक नहीं सकी।
अवार्ड कार्यक्रम के दौरान दीपिका ने कहा कि इस वक़्त वह रणबीर को बेहद याद कर रही हैं। क्योंकि इस फिल्म में दीपिका के साथ रणबीर की जोड़ी थी। इस मौके पर रणबीर वहां मौजूद नहीं थे।
दीपिका कहती हैं। "इस मौके पर रणबीर यहाँ नहीं हैं और मैं रणबीर को बहुत याद कर रही हूँ। साथ ही वह फिल्म के निर्देशक को धन्यवाद देती हुई कहती हैं कि मैं उन्ही की ही बदौलत फिल्म में इतनी अद्भुत दिखी हूँ।"
ये जवानी हैं दीवानी अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म हैं जिसमें दीपिका के साथ रणबीर, कल्कि कोचलिन और आदित्य रॉय कपूर भी थे।

Monday, July 08, 2013 17:56 IST