ये तो सभी को पता हैं कि कंगना शॉपिंग की बेहद शौकीन हैं लेकिन इन दिनों उन्होंने अपने दोस्तों और परिवार वालो के नाक में दम किया हुआ हैं। कंगना के मित्र उनकी शॉपिंग को लेकर बेहद चिंतित हैं।
कंगना के दोस्तों का कहना हैं कि कंगना के घर में उनकी अलमीरा कपड़ों से भरी पड़ी हैं। लेकिन अभी उन्होंने यूरोप को शॉपिंग के लिए कतार में रखा हुआ हैं।
एक सूत्र का कहना हैं "कंगना अपनी आने वाली फिल्म के प्रोमोशन के लिए शॉपिंग की योजना बना रही हैं। जबकि इस वक़्त कंगना के घर में पुनः निर्माण का काम चल रहा हैं। ऐसे में उनका परिवार और दोस्त कंगना के साथ बहस में पड़े हैं कि वह अपने अब तक की ड्रेस में से ख़ास-ख़ास को चुन ले, अपने कपड़ों को लेकर कंगना का अपने ऊपर नियंत्रण ही नहीं हैं।
ऐसे में उन्हें इतनी शॉपिंग करते हुए परिवार और दोस्त सिर्फ देख सकते हैं पर कुछ कर नहीं सकते। कहा जा रहा हैं कि इस वक़्त उनके कपड़े वाले दुकानदार बड़ा ही आनंद उठा रह हैं।
अभिनेत्री के एक मित्र का कहना हैं कि जैसे ही कपड़ों का नया कलेक्शन आएगा, कंगना अपने नए विशेष रूप में दिखना शुरू कर देगी। हम आशा करते हैं कि कहीं वह एक हद से बहार ही न निकल जाए। और कही ऐसी ही चीजे न उठा लाये जो उनके पास पहले से ही घर में पड़ी हों।
कंगना कहती हैं। "फैशन और स्टाईल वास्तव में मुझे उत्तेजित करता हैं। मैं एक परंपरागत ड्रेसर नहीं हूँ। अगर मैं कोई अच्छा सामान देखती हूँ तो फिर इंतज़ार नहीं कर सकती।"

Monday, July 08, 2013 17:59 IST