हाल ही में करण जौहर ने अनुराग कश्यप के आराम नगर वर्सोवा स्थित उनके ऑफ़िस में 'लुक टेस्ट' देने गए थे।
दरअसल करण जौहर अनुराग की आगामी फिल्म 'बोम्बे वेलवेट' में एक विलेन का किरदार निभाने जा रहे हैं।
रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा अभिनीत इस फिल्म में करण जौहर विलेन बनेंगे। हमेशा अपने डिज़ाइनर कपड़ों को लेकर जागरूक रहने वाले करण इस फिल्म में विलेन के किरदार में अपने आपको कैसे ड्रेस-अप करेंगे?

Tuesday, July 09, 2013 17:33 IST