हाल ही में कैटरीना के काम में बेहद व्यस्त होने की ख़बरे आती रही हैं। जिसके बीच में उन्हें आराम करने का मौका केवल कुछ दिनों पहले उनके बीमार होने पर ही मिला था। लेकिन उसके बाद आमिर के चलते उन्हें दोबारा काम पर लौटना पड़ा।
फिर सुनने में आया था कि कैट अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ छुट्टी मनाने बार्सिलोना चली गई हैं। लेकिन बताया जा रहा था कि ऋतिक ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के शुरू होने के कारण कैट को कहीं भी जाने से मन कर दिया था।
लेकिन फिलहाल ऋतिक को उनकी मस्तिष्क की सर्जरी के चलते, डॉक्टर ने एक महीने के लिए आराम करने के सलाह दी हैं। इससे कैट को कुछ वक़्त और मिल गया हैं। अब वह कुछ दिनों और घर पर आराम कर सकती हैं।
आंतरिक सूत्रों का कहना हैं कि शायद अब कैट के पास काफी वक़्त हैं जब वह अपने माता-पिता के पास लंदन जा सकती हैं। वैसे कैट का जन्म दिन भी आने वाला हैं, ऐसे में उनका अपने जन्म दिन के लिए कोई ख़ास कार्यक्रम भी हो सकता हैं।
कैटरीना के एक वक्ता का कहना हैं। "कैट इन दिनों अपने कुछ विज्ञापन वादों को पूरा करने में लगी हैं। वहीं 'बैंग बैंग' के निर्माता कैट के सोलो द्रश्यों को शूट करने की भी योजना बना सकते हैं। जो मुंबई में ही शूट किये जायेंगे। वैसे अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता।"

Tuesday, July 09, 2013 17:43 IST