फरहान की फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' अभी रिलीज़ भी नहीं हुई हैं लेकिन बॉलीवुड में फिल्म का खूब बोलबाला हैं। हालांकि फिल्म में सोनम का किरदार बेहद कम हैं लेकिन उन्हें विश्वास हैं कि यह किरदार इतिहास में दर्ज होगा।
एथलीट मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित राकेश ओमप्रकाश मेहरा की इस फिल्म के बारे में सोनम कहती हैं कि उन्होंने यह फिल्म राकेश ओमप्रकश मेहरा के कहने पर ही किया हैं। इस फिल्म में मेरी एक विशेष भूमिका है। लेकिन मुझे विशेष शब्द से नफरत हैं। यह एक केमिओ हैं। मैंने यह फिल्म इसलिए की हैं क्योंकि मुझे पता था कि यह इतिहास में दर्ज होगी।"
सोनम जिन्होंने अपनी हालिया फिल्म 'राँझना' के लिए खूब वह-वाही लूटी हैं। वह अपनी फिल्मों को लेकर बेहद चूज़ी हैं।
वह कहती हैं "मैं बेहद चूज़ी हूँ मैं साल में सिर्फ एक-आध फिल्म करना ही पसंद करती हूँ।"

Wednesday, July 10, 2013 18:56 IST