सोनाक्षी से जब भी उनके वज़न को लेकर कोई भी सवाल किया जाता हैं तो वह हमेशा ही तल्ख़ मिजाज़ हो जाती हैं।
ऐसे ही जब सोना से एक न्यूज़ एजेंसी ने उनके वज़न घटाने के बारे में पूछ लिया तो जैसे वह तो पलटवार करने के लिए तैयार ही थी।
सोना कहती हैं "मैं जैसी हूँ, बेहद खुश हूँ और बहुत काम कर रही हूँ। शायद इन स्किनी-मिन्नी से तो कहीं ज्यादा। मुझे अपने जीवन में एक मुकाम बनाना हैं लेकिन ऐसी बातों को गंभीरता से लेकर नहीं। इस तरह के प्रश्न पूछने बंद कर दीजिए ताकि लोग लिखना बंद कर सके। "

Wednesday, July 10, 2013 18:59 IST