अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भारतीय मुक्के बाज एम. सी. मेरीकॉम के जीवन पर बन रही फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। लेकिन उनके प्रशिक्षक कहते हैं कि प्रियंका को वजन बढ़ाने की जरूरत नहीं है, वह नहीं चाहते कि प्रियंका अपना वजन बढ़ाकर अपनी नैसर्गिक सुंदरता खो दें। संजय लीला भंसाली की फिल्म में प्रियंका ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मेरीकॉम की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म के निर्देशक उमंग कुमार हैं।
प्रियंका के प्रशिक्षक समीर जौरा ने आईएएनएस से कहा, "हम चाहते हैं कि प्रियंका का शारीरिक सौष्ठव मेरीकॉम की तरह हो, लेकिन मैं नहीं चाहता कि अतिरिक्त वजन और मसल्स से उनकी नैसर्गिक सुंदरता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े।"
जौरा के मुताबिक प्रियंका बेहद मेहनती और काम के प्रति समर्पित कलाकार हैं। उन्होंने कहा, "प्रियंका अपने पिता के बेहद करीब थीं। उनके निधन (10 जून) के बाद मुझे लगा प्रियंका के लिए काम पर लौट पाना मुश्किल होगा और हमें काम टालना पड़ेगा। लेकिन वह एक पेशेवर अभिनेत्री हैं। इस दुखद घटना के आठ दिन बाद ही वह काम पर लौट आईं और पूरी मेहनत से काम दोबारा शुरू किया।"

Wednesday, July 10, 2013 19:03 IST