अनुराग कश्यप ने छोटी फिल्मों को भी थियेटर्स दिलाया

Thursday, July 11, 2013 18:41 IST
By Santa Banta News Network
इस बात में कोई शक नहीं की प्रोडूसर डायरेक्टर अनुराग कश्यप बॉलीवुड के ट्रेंड शेटर हैं। जी हाँ, अनुराग कश्यप बॉलीवुड में एक और ट्रेंड शेट करने जा रहे हैं शार्ट फिल्मों का, आने वाली फिल्म शॉर्ट्स के साथ जिसका निर्माण उन्होंने प्रोडक्शन कंपनी 'तुमभी' के साथ मिलकर किया है। वैसे आपको बता दें कि फिल्म शॉर्ट्स १२ जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है , जिसमें पांच अलग - अलग कहानियों को पांच अलग-अलग यंग डायरेक्टर्स ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 'शॉर्ट्स' में नवाज़ुदीन , हुमा कुरैशी ,ऋचा चड्ढा ,विनीत सिंह जैसे मंझे हुए सितारे नज़र आयेंगे , फिल्म प्रमोशन में भी इन सितारों का पुरा सपोर्ट मिल रहा है।

शॉर्ट्स को लेकर नवाज़ का कहना है की इस तरह की फिल्मों से यंग टैलेंट को उभरने का मौका मिलता है , वही शॉर्ट्स में अपने कैरेक्टर को लेकर ऋचा भी काफी खुश हैं ,ऋचा का कहना है कि उनकी फिल्म 'एपिलोग' एक साइलेंट फिल्म है, ऐसे में उनके पास एक्ट करने का पूरा मौका था। गौरतलब है कि अनुराग कश्यप ने शार्ट फिल्मों को अलग मुकाम दिया है ,और इस तरह की फिल्मों से कई अनजाने चेहरों को ग्लोबल पहचान मिली है। इन्ही में से ही एक नाम है हेमवंत तिवारी की जिन्हें भले ही बॉलीवुड में अनुराग कश्यप जैसा गॉड - फादर नहीं मिला , लेकिन बॉबी पुस्कारना की फिल्म 'जिंदगी खुबसूरत है' से हेमवंत को एक पहचान मिल गयी गयी है।

गौरतलब की 'ज़िन्दगी खुबसूरत है' को कांस फिल्म फेस्टिवल में काफी सराहना मिली। हेमवंत के अलावा एक और नाम है जिनकी फिल्म 'लंचबॉक्स' की 'कांस' फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गयी। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री निमरत कौर की, इरफान खान और नवाज जैसे मंझे हुए सितारों के साथ निमरत ने फिल्म से अपनी एक खास पहचान बनायीं है।

इस तरह की फिल्मो से इन यंग टैलेंट्स को उभरने का मौका मिला है और बॉलीवुड के इस ट्रेंड को लेकर ये लोग खासे खुश हैं, वही अनुराग इस ट्रेंड को आगे ले जाना चाहते हैं अपनी आने वाली फिल्म शॉर्ट्स के साथ , अनुराग के इस मूवमेंट में प्रोडूसर गुनीत मोंगा भी उनका पूरी तरह से साथ दे रहे हैं। फिल्म 'शॉर्ट्स' 12 जुलाई को रिलीज़ हो रही है,उम्मीद की जानी चाहिए की फिल्म शॉर्ट्स इस नए ट्रेंड को और आगे ले जायेगा।
समंदर की लहरों के बीच बिकिनी पहने कातिलाना बदन को फ्लॉन्ट करती नज़र आई - काइली जेनर!

जब भी किसी के मन में हॉटनेस की बात आती है तो हॉलीवुड एक्टर्स का नाम सबसे उपर आता है| काइली जेनर उन्हीं हॉलीवुड

Tuesday, May 20, 2025
अविनाश तिवारी और मेधा शंकर स्टारर बहुप्रतीक्षित रोमांटिक-कॉमेडी 'गिन्नी वेड्स सनी 2' का शूट स्टार्ट!

तनु वेड्स मनु और शादी में जरूर आना जैसी हिट फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने के बाद, मशहूर निर्माता विनोद बच्चन अब

Tuesday, May 20, 2025
ईशान खट्टर का नाम फोर्ब्स एशिया की अंडर 30 सूची में शामिल!

ईशान खट्टर को फोर्ब्स एशिया की 2025 की 30 अंडर 30 सूची में शामिल किया गया है, जो एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है, जो उनकी

Tuesday, May 20, 2025
हेरा फेरी 3 विवाद: अक्षय कुमार ने परेश रावल को भेजा 25 करोड़ का कानूनी नोटिस!

हेरा फेरी फ्रैंचाइज़ के प्रशंसकों को हैरान करने वाले एक नाटकीय मोड़ में, अक्षय कुमार ने सह-कलाकार परेश रावल के

Tuesday, May 20, 2025
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर 2' का धांसू टीज़र रिलीज़!

साल 2025 की सबसे प्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर में से एक फिल्म 'वॉर 2' में बॉलीवुड और टॉलीवुड मिलकर धमाकेदार एक्शन

Tuesday, May 20, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT