शॉर्ट्स को लेकर नवाज़ का कहना है की इस तरह की फिल्मों से यंग टैलेंट को उभरने का मौका मिलता है , वही शॉर्ट्स में अपने कैरेक्टर को लेकर ऋचा भी काफी खुश हैं ,ऋचा का कहना है कि उनकी फिल्म 'एपिलोग' एक साइलेंट फिल्म है, ऐसे में उनके पास एक्ट करने का पूरा मौका था। गौरतलब है कि अनुराग कश्यप ने शार्ट फिल्मों को अलग मुकाम दिया है ,और इस तरह की फिल्मों से कई अनजाने चेहरों को ग्लोबल पहचान मिली है। इन्ही में से ही एक नाम है हेमवंत तिवारी की जिन्हें भले ही बॉलीवुड में अनुराग कश्यप जैसा गॉड - फादर नहीं मिला , लेकिन बॉबी पुस्कारना की फिल्म 'जिंदगी खुबसूरत है' से हेमवंत को एक पहचान मिल गयी गयी है।
गौरतलब की 'ज़िन्दगी खुबसूरत है' को कांस फिल्म फेस्टिवल में काफी सराहना मिली। हेमवंत के अलावा एक और नाम है जिनकी फिल्म 'लंचबॉक्स' की 'कांस' फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गयी। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री निमरत कौर की, इरफान खान और नवाज जैसे मंझे हुए सितारों के साथ निमरत ने फिल्म से अपनी एक खास पहचान बनायीं है।
इस तरह की फिल्मो से इन यंग टैलेंट्स को उभरने का मौका मिला है और बॉलीवुड के इस ट्रेंड को लेकर ये लोग खासे खुश हैं, वही अनुराग इस ट्रेंड को आगे ले जाना चाहते हैं अपनी आने वाली फिल्म शॉर्ट्स के साथ , अनुराग के इस मूवमेंट में प्रोडूसर गुनीत मोंगा भी उनका पूरी तरह से साथ दे रहे हैं। फिल्म 'शॉर्ट्स' 12 जुलाई को रिलीज़ हो रही है,उम्मीद की जानी चाहिए की फिल्म शॉर्ट्स इस नए ट्रेंड को और आगे ले जायेगा।