'लगान' और 'मुन्नाभाई एम.बी.बी.एस.' जैसी हिट फिल्मों में भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री ग्रेसी सिंह ने कहा कि वह जल्द ही निर्देशक की टोपी पहनेंगी और उनकी फिल्म सामाजिक नाटक होगी। ग्रेसी ने आईएएनएस को बताया, "मुझे फिल्मों के निर्देशन में दिलचस्पी है और मैं जल्द ही एक फिल्म का निर्देशन करूंगी। निर्देशक जहाज का कप्तान होता है और यह बहुत रचनात्मक काम है।"
टीवी शो 'अमानत' से प्रसिद्ध हुई ग्रेसी सिंह ने बताया, "मेरी फिल्म वर्तमान समय पर आधारित सामाजिक नाटक होगी। देखती हूं मैं इस योजना के साथ कैसे आगे जाती हूं।"
ग्रेसी 'गंगाजल' में अजय देवगन के साथ भी नजर आई थीं।

Thursday, July 11, 2013 18:43 IST