ऐसा क्या कह दिया श्रद्धा?

Saturday, July 13, 2013 19:01 IST
By Santa Banta News Network
आजकल श्रद्धा इतने बड़े झमेले में पड़ी हैं कि उन्हें निकलने का रास्ता ही नज़र नहीं आ रहा। उन्हें लेकर ख़बरें आ रही हैं कि श्रद्धा की समझ को न जाने क्या हो गया हैं जो बॉलीवुड के स्थापित कलाकारों के साथ फिल्मों के प्रस्ताव को ठुकरा रही हैं।

कहा जा रहा हैं कि फिल्म 'आशिकी-2' से श्रद्धा एक अभिनेत्रियों की श्रेणी में तो शामिल हो गई हैं। लेकिन ऐसा लगता हैं कि उन्हें अपने करियर को लेकर सही रास्ता दिखाने वाले नहीं मिल रहे हैं। सी वक़्त श्रद्धा के मन में क्या चल रहा हैं ये बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ हैं।

कहा जा रहा था कि श्रद्धा ने अपने करियर को लेकर संकेत दिए हैं कि वह सिर्फ अपने हम उम्र अभिनेताओं के साथ ही काम करेंगी। इसके लिए उन्होंने बॉलीवुड में स्थापित अभिनेताओं के साथ काम करने से मन कर दिया था और उनकी फिल्मों के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। लेकिन अब इस मुद्दे को लेकर श्रद्धा मुश्किल में पड़ गई हैं।

कथित तौर पर श्रद्धा ने हाल ही में उमेश शुक्ला की फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ काम करने से मना कर दिया। इतना ही नहीं अनीज बज्मी की फिल्म में भी जॉन अब्राहम के साथ काम के प्रस्ताव को वह ठुकरा दिया था। वह जॉन और अभिषेक एक साथ काम क्यों नहीं करना चाहती इसे लेकर इंडस्ट्री में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

हालांकि श्रद्धा ने इस बात पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए कहा हैं कि "यह सब इतना बेतुका हैं, मुझे नहीं पता कहाँ से आ रहा हैं? मैं ऐसा क्यों कहूँगी भला ? और मैं क्यों आयु सीमा तय करुँगी। मैं एक न्यू कमर हूँ और मैं सबके साथ काम करना चाहती हूँ।"

श्रद्धा अपनी सफाई में कहती हैं, "मैं अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम के साथ काम करना क्यों पसंद नहीं करुँगी? बल्कि मुझे ऐसा कोई प्रस्ताव मिला ही नही। इसलिए ये जिस तरह की बाते उठ रही हैं, ये नहीं उठनी चाहिए। वह कहती हैं कि ये सच हैं कि मैं अपने फैसले खुद लेती हूँ लेकिन मैं एक फ़िल्मी परिवार से हूँ। इसलिए उनसे सलाह न लेना मेरे लिए मूर्खता ही होगी, और मैं उनसे सलाह कर के ही अंतिम फैसला लेती हूँ।"

आगे श्रद्धा कहती हैं, "आशिकी-2 मेरी पहली बड़ी हिट फिल्म थी, और मैं इसके लिए अपने आप को एक तरह से धन्य समझती हूँ। इसने मुझे बड़े कलाकारों के साथ काम करने का सुनहरा मौका दिया हैं।"

श्रद्धा की आने वाली फिल्म पुनीत मल्होत्रा की फिल्म हैं जिसमे इमरान खान और करीना कपूर हैं। साथ ही उनका रेंसिल डिसिल्वा की फिल्म में एक आईटम नंबर भी हैं। इसके अलावा वह 'आशीकी-2' के निर्देशक मोहित सूरी की फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ भी काम कर रही हैं।

श्रद्धा कहती हैं, "मैं आदित्य के साथ दोबारा काम करना पसंद करुँगी। मैं ऐसे अवसर का इंतज़ार कर रही हूँ। आदित्य मेरे परामर्श दाता हैं। मैं हमेशा उनके साथ काम करने के लिए तैयार हूँ।" खबर ये भी हैं कि श्रद्धा को एक फिल्म में अक्षय कुमार के साथ काम करने के लिए भी प्रस्ताव दिया गया था। हालांकि वह ऐसे किसी प्रस्ताव के लिए भी इनकार करती हैं और कहती हैं कि मैं अक्षय कुमार के साथ फिल्म करने के लिए बेहद उत्सुक हूँ।

श्रद्धा की निर्माता फ़िरोज़ नाडियावाला और निर्देशक अनीज बज्मी की फिल्म 'वेलकम' को लेकर भी इनकार किये जाने की खबर ने सबको अचंभे में डाल दिया था। हालांकि फ़िरोज़ नाडियावाला के एक वक्ता का कहना हैं कि श्रद्धा को इस फिल्म के लिए अप्रॉच ही नहीं किया गया था। ये बेहद चौंकाने वाली बात थी।

वक्त आगे कहता हैं कि इस फिल्म के लिए हीरोइन का किरदार काफी ग्लैमर वाला हैं, यानी जिस तरह का किरदार इस फिल्म के लिए चाहिए श्रद्धा उसके लिए फिट नहीं हैं। हमे नहीं भूलना चाहिए कि पहली फिल्म में कैटरीना कैफ ने ये किरदार निभाया था जो उनके लिए सही था। इस फिल्म के लिए शीर्ष की 10 हीरोइनों मैं से किसी एक की जरुरत हैं जो श्रद्धा नहीं हैं।

अनीज बज्मी के एक वक्ता का कहना हैं कि "श्रद्धा को स्थापित होने में अभी सालों का वक़्त लगेगा अभी वह न्यू कमर हैं। अभी उन्होंने केवल न्यू कमर के साथ ही काम किया हैं। ब्रांड नेम जैसे जॉन अब्राहम के साथ काम करने के लिए अभी उन्हें और वक़्त लेने की जरुरत हैं। फिल्म निर्माता इस फिल्म के लिए शीर्ष की हीरोइनों की नामों की घोषणा करेंगे। वह कहते हैं कि ये पब्लिसिटी पाने का एक चलन सा हो गया हैं। जिसमें सामान्य श्रेणी की हीरोइनों द्वारा फ़िल्में ठुकराने की ख़बरे आती रहती हैं।

कहा जाता हैं कि श्रद्धा और उनके भाई सिद्धांत कपूर एक दूसरे के बेहद क़रीब हैं। वैसे श्रद्धा के बारे में आ रही इस प्रकार की अफ़वाहों को जिसमें कहा जा रहा हैं कि श्रद्धा ने जॉन के साथ काम करने से मना कर दिया सिद्धांत अपने तरीके से संभालने की कोशिश कर रहे हैं। यानी अब सिद्धांत ने यह मामला अपने हाथ में ले लिया हैं।

सिद्धांत और जॉन एक साथ फिल्म 'शूट आउट एट वडाला' में काम कर चुके हैं। एक सूत्र का कहना हैं कि सिद्धांत और श्रद्धा दोनों एक दूसरे के लिए बेहद रक्षात्मक हैं इस लिए वह तुरंत अपनी बहन के बचाव में उतर गए। सिद्धांत ने मामले को सुलझाने के लिए जॉन को काल की लेकिन जॉन ने सिद्धांत का फ़ोन नहीं उठाया।

आंतरिक सूत्रों के अनुसार, "जब से सिद्धांत और जॉन अब्राहम ने संजय गुप्ता की फिल्म में एक साथ काम किया हैं दोनों की एक दूसरे के साथ अच्छी दोस्ती हैं। अब ये दोनों अपने इस रिश्ते को बिगाड़ना नहीं चाहते। " लेकिन इस बात के बाद से वह जॉन के संपर्क में न
सलमान खान स्टारर मच अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' के धांसू टीज़र ने रिलीज़ होते ही उड़ाया गर्दा!

बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर का बहुप्रतीक्षित टीज़र आखिरकार रिलीज़ हो गया है, जिसने उनके प्रशंसकों में उत्साह की

Saturday, December 28, 2024
24वें ITA awards के रेड कार्पेट पर राजकुमार राव, तापसी पन्नू और रवीना टंडन का दिखा स्टाइलिश अवतार!

2025 की शुरुआत के साथ ही 24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) का भी शानदार आयोजन हुआ। यह एक शानदार सेलिब्रेशन था, जिसमें टेलीविजन

Saturday, December 28, 2024
प्रत्यंचा नारळे ने दी डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि!

अभिनेत्री प्रत्यंचा नारळे, जो अपने भावुक पोस्ट और इतिहास में अपनी छाप छोड़ने वाले नेताओं के प्रति सच्ची प्रशंसा के लिए जानी जाती हैं, ने इंस्टाग्राम पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर अपना

Saturday, December 28, 2024
जुनैद खान और ख़ुशी कपूर की रोम-कॉमेडी 'लवयापा' इस दिन देगी बड़े पर्दे पर दस्तक!

जुनैद खान और खुशी कपूर की आने वाली रोमांटिक कॉमेडी के निर्माताओं ने इसका शीर्षक और रिलीज की तारीख का खुलासा कर दिया है, जिससे बॉलीवुड

Saturday, December 28, 2024
कशिका कपूर की टॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'लव यू फादर' का पहला पार्टी एंथम सॉन्ग 'पार्टी' हुआ रिलीज!

कशिका कपूर ने साल के अंत में अपने सभी फैंस को दिया तोहफा, उनकी टॉलीवुड डेब्यू फिल्म "लव यू फादर" का पहला पार्टी एंथम सॉन्ग "पार्टी" का लिरिकल

Friday, December 27, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT