ऐसा क्या कह दिया श्रद्धा?

Saturday, July 13, 2013 19:01 IST
By Santa Banta News Network
आजकल श्रद्धा इतने बड़े झमेले में पड़ी हैं कि उन्हें निकलने का रास्ता ही नज़र नहीं आ रहा। उन्हें लेकर ख़बरें आ रही हैं कि श्रद्धा की समझ को न जाने क्या हो गया हैं जो बॉलीवुड के स्थापित कलाकारों के साथ फिल्मों के प्रस्ताव को ठुकरा रही हैं।

कहा जा रहा हैं कि फिल्म 'आशिकी-2' से श्रद्धा एक अभिनेत्रियों की श्रेणी में तो शामिल हो गई हैं। लेकिन ऐसा लगता हैं कि उन्हें अपने करियर को लेकर सही रास्ता दिखाने वाले नहीं मिल रहे हैं। सी वक़्त श्रद्धा के मन में क्या चल रहा हैं ये बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ हैं।

कहा जा रहा था कि श्रद्धा ने अपने करियर को लेकर संकेत दिए हैं कि वह सिर्फ अपने हम उम्र अभिनेताओं के साथ ही काम करेंगी। इसके लिए उन्होंने बॉलीवुड में स्थापित अभिनेताओं के साथ काम करने से मन कर दिया था और उनकी फिल्मों के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। लेकिन अब इस मुद्दे को लेकर श्रद्धा मुश्किल में पड़ गई हैं।

कथित तौर पर श्रद्धा ने हाल ही में उमेश शुक्ला की फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ काम करने से मना कर दिया। इतना ही नहीं अनीज बज्मी की फिल्म में भी जॉन अब्राहम के साथ काम के प्रस्ताव को वह ठुकरा दिया था। वह जॉन और अभिषेक एक साथ काम क्यों नहीं करना चाहती इसे लेकर इंडस्ट्री में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

हालांकि श्रद्धा ने इस बात पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए कहा हैं कि "यह सब इतना बेतुका हैं, मुझे नहीं पता कहाँ से आ रहा हैं? मैं ऐसा क्यों कहूँगी भला ? और मैं क्यों आयु सीमा तय करुँगी। मैं एक न्यू कमर हूँ और मैं सबके साथ काम करना चाहती हूँ।"

श्रद्धा अपनी सफाई में कहती हैं, "मैं अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम के साथ काम करना क्यों पसंद नहीं करुँगी? बल्कि मुझे ऐसा कोई प्रस्ताव मिला ही नही। इसलिए ये जिस तरह की बाते उठ रही हैं, ये नहीं उठनी चाहिए। वह कहती हैं कि ये सच हैं कि मैं अपने फैसले खुद लेती हूँ लेकिन मैं एक फ़िल्मी परिवार से हूँ। इसलिए उनसे सलाह न लेना मेरे लिए मूर्खता ही होगी, और मैं उनसे सलाह कर के ही अंतिम फैसला लेती हूँ।"

आगे श्रद्धा कहती हैं, "आशिकी-2 मेरी पहली बड़ी हिट फिल्म थी, और मैं इसके लिए अपने आप को एक तरह से धन्य समझती हूँ। इसने मुझे बड़े कलाकारों के साथ काम करने का सुनहरा मौका दिया हैं।"

श्रद्धा की आने वाली फिल्म पुनीत मल्होत्रा की फिल्म हैं जिसमे इमरान खान और करीना कपूर हैं। साथ ही उनका रेंसिल डिसिल्वा की फिल्म में एक आईटम नंबर भी हैं। इसके अलावा वह 'आशीकी-2' के निर्देशक मोहित सूरी की फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ भी काम कर रही हैं।

श्रद्धा कहती हैं, "मैं आदित्य के साथ दोबारा काम करना पसंद करुँगी। मैं ऐसे अवसर का इंतज़ार कर रही हूँ। आदित्य मेरे परामर्श दाता हैं। मैं हमेशा उनके साथ काम करने के लिए तैयार हूँ।" खबर ये भी हैं कि श्रद्धा को एक फिल्म में अक्षय कुमार के साथ काम करने के लिए भी प्रस्ताव दिया गया था। हालांकि वह ऐसे किसी प्रस्ताव के लिए भी इनकार करती हैं और कहती हैं कि मैं अक्षय कुमार के साथ फिल्म करने के लिए बेहद उत्सुक हूँ।

श्रद्धा की निर्माता फ़िरोज़ नाडियावाला और निर्देशक अनीज बज्मी की फिल्म 'वेलकम' को लेकर भी इनकार किये जाने की खबर ने सबको अचंभे में डाल दिया था। हालांकि फ़िरोज़ नाडियावाला के एक वक्ता का कहना हैं कि श्रद्धा को इस फिल्म के लिए अप्रॉच ही नहीं किया गया था। ये बेहद चौंकाने वाली बात थी।

वक्त आगे कहता हैं कि इस फिल्म के लिए हीरोइन का किरदार काफी ग्लैमर वाला हैं, यानी जिस तरह का किरदार इस फिल्म के लिए चाहिए श्रद्धा उसके लिए फिट नहीं हैं। हमे नहीं भूलना चाहिए कि पहली फिल्म में कैटरीना कैफ ने ये किरदार निभाया था जो उनके लिए सही था। इस फिल्म के लिए शीर्ष की 10 हीरोइनों मैं से किसी एक की जरुरत हैं जो श्रद्धा नहीं हैं।

अनीज बज्मी के एक वक्ता का कहना हैं कि "श्रद्धा को स्थापित होने में अभी सालों का वक़्त लगेगा अभी वह न्यू कमर हैं। अभी उन्होंने केवल न्यू कमर के साथ ही काम किया हैं। ब्रांड नेम जैसे जॉन अब्राहम के साथ काम करने के लिए अभी उन्हें और वक़्त लेने की जरुरत हैं। फिल्म निर्माता इस फिल्म के लिए शीर्ष की हीरोइनों की नामों की घोषणा करेंगे। वह कहते हैं कि ये पब्लिसिटी पाने का एक चलन सा हो गया हैं। जिसमें सामान्य श्रेणी की हीरोइनों द्वारा फ़िल्में ठुकराने की ख़बरे आती रहती हैं।

कहा जाता हैं कि श्रद्धा और उनके भाई सिद्धांत कपूर एक दूसरे के बेहद क़रीब हैं। वैसे श्रद्धा के बारे में आ रही इस प्रकार की अफ़वाहों को जिसमें कहा जा रहा हैं कि श्रद्धा ने जॉन के साथ काम करने से मना कर दिया सिद्धांत अपने तरीके से संभालने की कोशिश कर रहे हैं। यानी अब सिद्धांत ने यह मामला अपने हाथ में ले लिया हैं।

सिद्धांत और जॉन एक साथ फिल्म 'शूट आउट एट वडाला' में काम कर चुके हैं। एक सूत्र का कहना हैं कि सिद्धांत और श्रद्धा दोनों एक दूसरे के लिए बेहद रक्षात्मक हैं इस लिए वह तुरंत अपनी बहन के बचाव में उतर गए। सिद्धांत ने मामले को सुलझाने के लिए जॉन को काल की लेकिन जॉन ने सिद्धांत का फ़ोन नहीं उठाया।

आंतरिक सूत्रों के अनुसार, "जब से सिद्धांत और जॉन अब्राहम ने संजय गुप्ता की फिल्म में एक साथ काम किया हैं दोनों की एक दूसरे के साथ अच्छी दोस्ती हैं। अब ये दोनों अपने इस रिश्ते को बिगाड़ना नहीं चाहते। " लेकिन इस बात के बाद से वह जॉन के संपर्क में न
टोस्टर टीज़र: राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा ​​की अनोखी कॉमेडी ने बढ़ाई फैन्स की उत्सुकता!

नेटफ्लिक्स इंडिया ने आगामी रिलीज़ की एक रोमांचक सूची का खुलासा किया है, जिसमें राजकुमार राव की नवीनतम कॉमेडी

Tuesday, February 04, 2025
आर माधवन और फातिमा सना शेख नेटफ्लिक्स की मॉडर्न लव स्टोरी 'आप जैसा कोई' के लिए साथ आए!

नेटफ्लिक्स ने अपने नवीनतम रोमांटिक ड्रामा, आप जैसा कोई का अनावरण किया है, जिसमें आर माधवन और फातिमा सना शेख

Tuesday, February 04, 2025
प्रभास ने फिल्म 'कन्नप्पा' से अपने रोमांचक रुद्र लुक को फैन्स के साथ शेयर किया!

आगामी ऐतिहासिक महाकाव्य कन्नप्पा में दिव्य संरक्षक रुद्र के रूप में सुपरस्टार प्रभास का बहुप्रतीक्षित पहला लुक

Tuesday, February 04, 2025
नेहा शर्मा ने हॉट तस्वीरों को शेयर करते हुए बताई अपनी पसंदीदा जगह!

बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा अपने शानदार इंस्टाग्राम अपडेट से अपने प्रशंसकों को आकर्षित करना जारी रखती हैं। उनकी

Monday, February 03, 2025
सीरत कपूर: टॉलीवुड की रानी ने सभी सीमाओं को पार किया, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मचाई धूम!

टॉलीवुड की चकाचौंध करने वाली स्टार सीरत कपूर क्षेत्रीय सिनेमा से परे भी अपनी पहचान बना रही हैं और हाल ही में दुबई में

Monday, February 03, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT