उनके मुताबिक, निर्माताओं ने अपना वादा पूरा नहीं किया और उन्हें समझौता समाप्त करने का मेल भेज कर उन पर धारावाहिक से हटने का दबाव डाल रहे थे। लेकिन इसके निर्माता अलग ही कहानी कह रहे हैं।
सोनारिका ने आईएएनएस से कहा, "तीन महीने पहले मैंने एक नोटिस दी थी कि मुझे अच्छे प्रस्ताव मिल रहे हैं और मैं इससे हट रही हूं। मैं पार्वती का किरदार आगे नहीं करना चाहती।"
उन्होंने कहा, "लेकिन तब मेरी निर्माता से बात हुई थी। हमने पैसे के लिए इसे समाप्त कर दिया। वह मुझे अच्छा मेहनताना देना चाह रहे थे इसलिए मैंने शूटिंग जारी रखी। "
इस वादे के बीच ऐसी खबर आई कि निर्माता-निर्देशक निखिल सिन्हा उनकी जगह किसी और को रखना चाहते हैं।
लगभग एक साल से इस धारावाहिक में काम कर रही सोनारिका ने कहा कि जब उन्होंने इस सम्बंध में उनसे सम्पर्क किया तो उसे निश्चिंत रहने की सलाह दी गई।
इसके बाद उन्हें निर्माण कम्पनी की तरफ से फोन आया कि जिस मेहनताने पर बात हुई थी वह उनके बजट से बाहर है।
उन्होंने कहा, "7 जुलाई की रात को मुझे यह समझौता समाप्त करने का मेल आया। मुझे अपना फैसला सुबह सुनाना था। जब मैं सुबह उठी मेरे सहयोगी ने मुझे बुलाया और कहा कि सेट पर कोई और लड़की शूटिंग कर रही है।"
जब इस सम्बंध में निखिल से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि सोनारिका ने तीन महीने पहले ही नोटिस दे दी थी जबकि शर्तो के मुताबिक उनके साथ दो साल का अनुबंध किया गया था।