मैंने तीन महीने पहले ही नोटिस दे दी थी : सोनारिका

Sunday, July 14, 2013 15:37 IST
By Santa Banta News Network
'देवों के देव महादेव' धारावाहिक में पार्वती का किरदार करने वाली टेलीविजन अभिनेत्री सोनारिका भदौरिया ने कहा कि उन्होंने तीन महीने पहले इस शो में काम न करने के लिए नोटिस दे दी थी लेकिन मेहनताना बढ़ाए जाने के वादे पर वह रूक गई थीं।

उनके मुताबिक, निर्माताओं ने अपना वादा पूरा नहीं किया और उन्हें समझौता समाप्त करने का मेल भेज कर उन पर धारावाहिक से हटने का दबाव डाल रहे थे। लेकिन इसके निर्माता अलग ही कहानी कह रहे हैं।

सोनारिका ने आईएएनएस से कहा, "तीन महीने पहले मैंने एक नोटिस दी थी कि मुझे अच्छे प्रस्ताव मिल रहे हैं और मैं इससे हट रही हूं। मैं पार्वती का किरदार आगे नहीं करना चाहती।"

उन्होंने कहा, "लेकिन तब मेरी निर्माता से बात हुई थी। हमने पैसे के लिए इसे समाप्त कर दिया। वह मुझे अच्छा मेहनताना देना चाह रहे थे इसलिए मैंने शूटिंग जारी रखी। "

इस वादे के बीच ऐसी खबर आई कि निर्माता-निर्देशक निखिल सिन्हा उनकी जगह किसी और को रखना चाहते हैं।

लगभग एक साल से इस धारावाहिक में काम कर रही सोनारिका ने कहा कि जब उन्होंने इस सम्बंध में उनसे सम्पर्क किया तो उसे निश्चिंत रहने की सलाह दी गई।

इसके बाद उन्हें निर्माण कम्पनी की तरफ से फोन आया कि जिस मेहनताने पर बात हुई थी वह उनके बजट से बाहर है।

उन्होंने कहा, "7 जुलाई की रात को मुझे यह समझौता समाप्त करने का मेल आया। मुझे अपना फैसला सुबह सुनाना था। जब मैं सुबह उठी मेरे सहयोगी ने मुझे बुलाया और कहा कि सेट पर कोई और लड़की शूटिंग कर रही है।"

जब इस सम्बंध में निखिल से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि सोनारिका ने तीन महीने पहले ही नोटिस दे दी थी जबकि शर्तो के मुताबिक उनके साथ दो साल का अनुबंध किया गया था।
दीपिका पादुकोण ने लुई विटॉन फैशन वीक में विंटेज ग्लैमर में बिखेरा जलवा!

बॉलीवुड की सनसनी दीपिका पादुकोण ने लुई वुइटन फैशन वीक में अपने आकर्षक सफेद परिधान से फैशन प्रेमियों को मंत्रमुग्ध

Tuesday, March 11, 2025
करण जौहर ने गिप्पी ग्रेवाल की 'अकाल' फिल्म के साथ पंजाबी सिनेमा में कदम रखा!

जाने-माने बॉलीवुड निर्देशक और निर्माता करण जौहर बहुप्रतीक्षित फिल्म "अकाल" के लिए गिप्पी ग्रेवाल के साथ मिलकर पंजाबी

Tuesday, March 11, 2025
काजोल ने अपनी हॉरर फिल्म 'मां' की रिलीज डेट फैन्स के साथ शेयर की!

बॉलीवुड स्टार काजोल ने अपनी आने वाली पौराणिक हॉरर फिल्म "माँ" की रिलीज की तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी है

Tuesday, March 11, 2025
इब्राहिम अली खान ने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'नादानियां से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया!

बॉलीवुड में एक नए चेहरे का स्वागत है, क्योंकि इब्राहिम अली खान ने नादानियां में अपनी शानदार शुरुआत की है। यह एक

Saturday, March 08, 2025
कैटरीना कैफ अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड के रूप में वायरल!

बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त करिश्मा कोहली की शादी में परफेक्ट ब्राइड्समेड की भूमिका

Saturday, March 08, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT