'जाने तू या जाने ना', 'माई फ्रेंड पिंटू', 'आरक्षण' और 'एक दीवाना था' जैसी फिल्मों में काम करने वाले प्रतीक यहां फिल्म के प्रचार के लिए आए थे।
सुपरहिट फिल्म 'रांझणा' के बाद 'इसक' भी बनारस पर आधारित है। प्रतीक कहते हैं उनकी यह फिल्म रोमांस से परे बहुत दूर तक जाती है।
अभिनेता राज बब्बर और दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक ने कहा, "आप कह सकते हैं कि बनारस के लिए यह वक्त खास हैं और रोमांस भी खास। लेकिन हम सिर्फ रोमांस नहीं दिखा रहे हैं, यहां और भी बहुत कुछ है।"
मनीष तिवारी निर्देशित 'इसक' विलियम शेक्सपियर के नाटक 'रोमियो एंड जूलियट' का आधुनिक रूपांतरण है। इसमें अमायरा दस्तूर भी नजर आएंगी। 'इसक' 26 जुलाई को सिनेमाघरों में उतरेगी।