'शूट आउट एट वडाला' की सफलता के बाद फिल्मकार संजय गुप्ता अपनी अगली परियोजना 'मुंबई सागा' के लिए तैयार हैं। संजय ने कहा कि यह फिल्म उनकी अब तक की फिल्मों में सबसे महात्वाकांक्षी फिल्म है। अपराध गाथा पर आधारित, 1980 और 1990 के दशकों की पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म मारधाड़, नाटक, राजनीति, पुलिस और विश्वासघात से भरी है।
संजय ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा है, "'मुंबई सागा' मेरी नई फिल्म का शीर्षक है। यह 1980 और 1990 के दशकों की पृष्ठभूमि पर आधारित एक अपराध गाथा है।"
उन्होंने लिखा, "'मुंबई सागा' मेरी आज तक की सबसे मंहत्वाकांक्षी फिल्म है। मारधाड़, नाटक, फरेब, पॉवरप्ले, राजनीति, अपराध, पुलिस और अपराधी इसमें मुख्य हैं।"
'कांटे'(2002) और 'शूटआउट एट लोखंडवाला' (2007) जैसी फिल्मों के लिए मशहूर 43 वर्षीय संजय इस फिल्म में अपनी पिछली फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' में काम करने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम, सोनू सूद, अनिल कपूर, मनोज बाजपेई और तुषार कपूर को भूमिका देने की योजना भी बना रहे हैं।
संजय ने आगे लिखा, "अभी के लिए 'शूटआउट एट लोखंडवाला' के अधिकतर किरदार 'मुंबई सागा' में बने रहेंगे और कुछ नए भी शामिल होंगे। सोनू सूद, भाई, मैं शुरुआत करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। आप सभी के साथ सेट पर होना बहुत याद आता है। हम फिर से रॉक एन रोल करेंगे।"
Monday, July 15, 2013 17:11 IST