फिल्मकार निखिल आडवाणी की 'डी-डे' में एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अर्जुन रामपाल ने निर्देशक को इस फिल्म का असली हीरो बताया है। रामपाल ने कहा कि आडवाणी की यह मारधाड़ व रोमांच से भरपूर इस तरह की पहली फिल्म है। रामपाल ने कहा, "यह एक बहुत मुश्किल फिल्म है। किसी ने भी इस तरह की रोमांच से भरपूर एक्शन फिल्म बनाने का प्रयास नहीं किया था। कई तरह की भावनाओं को एक साथ खूबसूरती के संग उकेरना मुश्किल है और निखिल ने बहुत बढ़िया काम किया है। वह इस फिल्म के हीरो हैं।"
वह रविवार को फिल्म के विशेष प्रदर्शन के मौके पर बोल रहे थे।
'डी-डे' एक जासूसी रोमांचक फिल्म है, जिसमें ऋषि कपूर, हुमा कुरैशी, इरफान व श्रुति हासन ने अभिनय किया है। फिल्म 19 जुलाई को प्रदर्शित होगी।
Monday, July 15, 2013 17:13 IST