अभिनेता अरशद वारसी ने आने वाली फिल्म 'डेढ़ इश्किया' में अभिनेत्री हुमा कुरैशी के साथ चुंबन दृश्य फिल्माए हैं, लेकिन उनका कहना है कि यह 'इश्किया' जितना उत्तेजक नहीं है। अरशद ने यह बात फिल्म 'इश्किया' में अभिनेत्री विद्या बालन के साथ फिल्माए गए दृश्य से तुलना के बारे में पूछे जाने पर कही। उन्होंने बताया कि 'डेढ़ इश्किया' फिल्म में चुंबन दृश्य दूसरे तरह से फिल्माया गया है, जिससे यह 'इश्किया' की तरह उत्तेजक नहीं लगेगा।
अरशद ने आईएएनएस से यह भी कहा कि फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। केवल चार दिन की शूटिंग और शेष है।
फिल्म में माधुरी दीक्षित और नसीरुरद्दीन शाह भी काम कर रहे हैं। माधुरी की तारीफ करते हुए अरशद ने कहा, "उनके साथ काम करना सौभाग्य की बात है। वह पूरी तरह पेशेवर हैं।"
Monday, July 15, 2013 17:14 IST