अभिनेत्री ऋचा चड्ढा फिल्म 'जिया और जिया' के लिए तमिल सीख रही हैं। फिल्म में दो अलग-अलग संस्कृतियों की लड़कियों की कहानी है, जिसमें उनके साथ कल्कि कोचलीन भी हैं।
इसमें ऋचा तमिल लड़की की भूमिका में है, जबकि कल्कि पंजाबन की भूमिका में है। ऋचा ने आईएएनएस से कहा, "शूटिंग शुरू होने से पहले मुझे तमिल भाषा सीखनी होगी। यह मेरे लिए कठिन है। लेकिन ऐसा करने में मजा आएगा। अपने किरदार के साथ न्याय करने के लिए मुझे तमिल भाषा ठीक ढंग से सीखनी होगी।"
इस फिल्मी परियोजना से बेहद उत्साहित 24 साल की ऋचा ने कल्कि को एक बेहतर इंसान बताया और कहा कि उनके साथ काम करने में मजा आएगा।
इस फिल्म के निर्देशक हावर्ड रोजमेयर हैं। फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होने वाली है।
Monday, July 15, 2013 17:19 IST