ग्रे का कहना हैं, "उनके पास किसी रोहित कुमार नाम के व्यक्ति का फोन आया और वह दावा कर रहा था कि वह फिल्म निर्माता पूजा के कार्यालय से बोल रहा हैं। और कहा कि पूजा की अगली 'बोल्ड' फिल्म के लिए अपनी फोटो भेज दो।"
जब ग्रे को लगा कि कुछ गलत हो रहा हैं। ग्रे ने महेश भट्ट से संपर्क किया और उन्हें उस व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करने की बात कही।
ग्रे का कहना हैं, "रोहित ने मुझे एक नंबर ये कहकर दिया कि यह पूजा का नंबर हैं। लेकिन नंबर पर एक आदमी की प्रोफ़ाइल तस्वीर लगी हुई थी। जब मुझे लगा कि वह झूठ बोल रहा हैं। तो मैंने तुरंत पूजा और महेश को संपर्क किया। साथ ही मैंने कपूरबावड़ी थाने में शिकायत भी दर्ज कराई।"
ग्रे की बातों की पुष्टि करते हुए महेश भट्ट कहते हैं, "हमे ऐसे मुद्दों के साथ बेहद आक्रामक तरीके से निपटना चाहिए। हम किसी रोहित कुमार को नहीं जानते।
उदयपुर में अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त पूजा कहती हैं, "बल्कि इस बात के लिए मैं बहुत अपमानित सा महसूस कर रही हूँ। भला कैसे कोई व्यक्ति इतना चालाक हो सकता हैं कि वह किसी भी अभिनेता का ऐसे फायदा उठा ले। कौन सोच सकता हैं कि कोई ऐसे मेरा कास्टिंग डायरेक्टर बनके पहुँच सकता हैं। मैंने कभी किसी भी कास्टिंग डायरेक्टर को रखा ही नहीं और न ही कभी रखूंगी।"
ग्रे कहती हैं, "जो व्यक्ति रोहित कुमार होने का दावा कर रहा हैं। उसने हमें एक एसएमएस कर आग्रह किया था कि वह पूजा के साथ काम कर रहा हैं। मैंने उसका एसएमएस पढ़ा जिसमें लिखा था। "मैं उनमे से एक हूँ जो पूजा की फिल्मों के लिए कास्टिंग करते हैं। मैं अपने नियोक्ताओं को आप की तुलना में कही ज्यादा जानता हूँ।"