भाग मिल्खा का जादू चढ़ा सिर, किया 31.3 करोड़ का स्कोर

Wednesday, July 17, 2013 17:08 IST
By Santa Banta News Network
'भाग मिल्खा भाग' हालिया प्रदर्शित सभी फिल्मों को पीछे छोड़, अच्छा स्कोर खड़ा कर दिया हैं। हालांकि फिल्म ने शुरुआत थोड़ी धीमी की थी, लेकिन धीरे-धीरे यह 'टॉक ऑफ़ डी टाउन' हो गई। राकेश ओमप्रकाश मेहरा की इस बायोपिक फिल्म का जादू दर्शकों के सर चढ़ कर बोल रहा हैं।

व्यापारियों के अनुसार "मिल्खा सिंह की बायोपिक फिल्म ने पूरे हफ्ते में काफी अच्छा काम किया हैं। फिल्म ने 31.3 करोड़ की कमाई कर ली हैं। जहाँ रणवीर और सोनाक्षी अभिनीत फिल्म 'लुटेरा' ने पर्दे पर अच्छी शुरुआत की लेकिन बाद में फिल्म की गति थोड़ी धीमी ही गई थी। वहीं 'भाग मिल्खा भाग' ने धीमी शुरुआत की लेकिन बाद में फिल्म ने तेज़ी पकड़ ली। फिल्म के लिए शनिवार का दिन अच्छा और रविवार का दिन बहुत अच्छा रहा।

वितरक सुनील वाधवा के अनुसार, "उत्तर भारतीय प्रदेशों को फिल्म के मामले में बेहद अच्छा माना जाता हैं। अब क्योंकि मिल्खा सिंह पंजाब पर आधारित फिल्म हैं, इसलिए यह उत्तर भारत में अच्छा काम करेगी। फिल्म 'लुटेरा' में हफ्ते के अंत में 70 से 80 प्रतिशत की गिरावट आई हैं। वहीं 'भाग मिल्खा' ने बॉक्स ऑफ़िस पर गुरुवार को 90 लाख, शुक्रवार को 8.35, करोड़ शनिवार को 10.15 करोड़, और रविवार को 11.90 करोड़ की कमाई की।"

फिल्म 'सिक्सटीन' को बॉक्स ऑफ़िस पर बेहद खराब शुरुआत मिली और यह पहले हफ्ते में केवल 50 करोड़ रुपए ही कम पाई। वहीं 'लुटेरा' ने दूसरे हफ्ते में 2 करोड़ तक का स्कोर किया। जो कि इसके पहले हफ्ते के अंत का केवल 87 प्रतिशत ही था।
सोनी सब शो 'तेनाली रामा': दिलचस्प रहस्यों और नए गतिशील किरदारों के साथ एक नया रोमांच!

सोनी सब का लोकप्रिय ऐतिहासिक ड्रामा तेनाली रामा एक नए कथानक के साथ दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है। ज्ञान

Wednesday, May 21, 2025
सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज 'प्रतिशोध' का प्रीमियर वेव्स ओटीटी पर होगा!

24 मई 2025 को वेव्स ओटीटी पर एक मनोरंजक नई वेब सीरीज़ “प्रतिशोध” का प्रीमियर होने वाला है। अपराध, रहस्य और

Wednesday, May 21, 2025
हिज़ स्टोरी ऑफ़ इतिहास- 50 से ज़्यादा एक्टर्स ने मुझे लीड रोल के लिए मना कर दिया था: डायरेक्टर मनप्रीत सिंह धामी!

निर्देशक मनप्रीत सिंह धामी ने अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म हिज स्टोरी ऑफ इतिहास को जीवंत करने के लिए किए गए

Wednesday, May 21, 2025
नई राह, नया सफर: स्टार प्लस के शो में अनुपमा की ज़िंदगी में आएगा बड़ा मोड़!

स्टार प्लस का शो अनुपमा पूरे देश में लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। रुपाली गांगुली की लीड में ये कहानी एक ऐसी औरत की है

Wednesday, May 21, 2025
राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट प्लेयर वैभव को हग करने को लेकर प्रीति जिंटा ने दिया करारा जवाब!

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा अपने बच्चों की सुरक्षा के मामले में पीछे नहीं हटती हैं। कुछ समय पहले एक्स अकाउंट पर आस्क

Wednesday, May 21, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT