व्यापारियों के अनुसार "मिल्खा सिंह की बायोपिक फिल्म ने पूरे हफ्ते में काफी अच्छा काम किया हैं। फिल्म ने 31.3 करोड़ की कमाई कर ली हैं। जहाँ रणवीर और सोनाक्षी अभिनीत फिल्म 'लुटेरा' ने पर्दे पर अच्छी शुरुआत की लेकिन बाद में फिल्म की गति थोड़ी धीमी ही गई थी। वहीं 'भाग मिल्खा भाग' ने धीमी शुरुआत की लेकिन बाद में फिल्म ने तेज़ी पकड़ ली। फिल्म के लिए शनिवार का दिन अच्छा और रविवार का दिन बहुत अच्छा रहा।
वितरक सुनील वाधवा के अनुसार, "उत्तर भारतीय प्रदेशों को फिल्म के मामले में बेहद अच्छा माना जाता हैं। अब क्योंकि मिल्खा सिंह पंजाब पर आधारित फिल्म हैं, इसलिए यह उत्तर भारत में अच्छा काम करेगी। फिल्म 'लुटेरा' में हफ्ते के अंत में 70 से 80 प्रतिशत की गिरावट आई हैं। वहीं 'भाग मिल्खा' ने बॉक्स ऑफ़िस पर गुरुवार को 90 लाख, शुक्रवार को 8.35, करोड़ शनिवार को 10.15 करोड़, और रविवार को 11.90 करोड़ की कमाई की।"
फिल्म 'सिक्सटीन' को बॉक्स ऑफ़िस पर बेहद खराब शुरुआत मिली और यह पहले हफ्ते में केवल 50 करोड़ रुपए ही कम पाई। वहीं 'लुटेरा' ने दूसरे हफ्ते में 2 करोड़ तक का स्कोर किया। जो कि इसके पहले हफ्ते के अंत का केवल 87 प्रतिशत ही था।