अभिनेता आयुष्मान खुराना अपने पहले गैर फिल्मी गीत 'ओ मुटियारे' को जारी करने के लिए तैयार हैं। इससे पहले आयुष्मान द्वारा अपनी फिल्मों में गाए गीत 'पानी दा रंग', 'साड्डी गली' और 'तू ही तू' बेहद लोकप्रिय रहे हैं। आयुष्मान ने कहा, "मैं जल्द ही अपना नया गीत 'ओ मुटियारे' जारी करने वाला हूं। यह पंजाबी गीत है। गीत का वीडियो भी जल्द ही फिल्माया जाएगा।"
फिलहाल आयुष्मान अभिनेत्री सोनम कपूर के साथ यश राज फिल्म्स की अनाम फिल्म की शूटिंग पूरी करने में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सहकलाकार सोनम कपूर बेहद सरल दिल की लड़की हैं।
आयुष्मान ने कहा, "शूटिंग पूरी होने में चार दिन बाकी हैं। सोनम के साथ काम करने का अनुभव काफी अच्छा रहा। वह मुझसे ज्यादा अनुभवी कलाकार है, लेकिन जमीन से जुड़ी हुई और दिल की बेहद अच्छी लड़की है।"
यशराज फिल्म्स के निर्माण में बन रही मोहित चड्ढा निर्देशित यह फिल्म इस साल सितंबर में प्रदर्शित होगी।

Wednesday, July 17, 2013 17:17 IST