अपनी ज्यादातर फिल्मों में साड़ियों में लिपटी हुई नजर आईं अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं कि साड़ी पहनना उन्हें बचपन से पसंद है।
एक साड़ी ब्रांड के लिए फोटोशूट के दौरान सोनाक्षी ने कहा, "मैं जब छोटी थी तभी से मां (पूनम सिन्हा) की साड़ियां पहना करती थी। मैंने अपनी मां को हमेशा साड़ी में देखा है और उनके पल्लू को लपेट कर साड़ी पहना करती थी। मुझे लगता है कि साड़ी सबसे खूबसूरत भारतीय परिधान है।"
अपनी पहली फिल्म 'दबंग' में साड़ी पहने नजर आने वाली सोनाक्षी कहती हैं कि उन्हें ठीक तरह से साड़ी पहनना नहीं आता। उन्होंने कहा, "मैं अपनी पहली ही फिल्म से साड़ी पहनती आ रही हूं, लेकिन कभी खुद से साड़ी नहीं पहनी। अब तक इतनी बार साड़ी पहन चुकी हूं तो लगता है कि साड़ी पहनने के तरीके को याद कर खुद से साड़ी पहन सकती हूं। हालांकि अभी तक मैंने कोशिश नहीं की है।"
वैसे 26 वर्षीया सोनाक्षी को इस बात की खुशी है कि उन्हें अच्छी तरह से साड़ी पहनने के लिए तारीफें मिलती हैं। उन्होंने कहा, "लोग सोचते हैं कि बड़ी और उम्रदराज महिलाएं ही साड़ी पहन सकती हैं। लेकिन इस उम्र में अच्छी तरह से साड़ी पहनने के लिए तारीफ पाकर मुझे खुशी होती है।"

Wednesday, July 17, 2013 17:20 IST