ऋतिक ने अपनी दो कविताओं को फेसबुक पर पोस्ट किया हैं। जिनमे ऋतिक ने अपने अपने सर्जरी के दौरान किये जाने वाले संघर्ष और जल्दी ठीक होने के बारे में लिखा हैं।
"सितारों पर निगाहें...जमीं पर कदम...मैं तो...घर में हूं बंद...अगर थक्का दोबारा आ जाए...तो महँगा पड़ सकता है ये...इसलिए पड़ा हूं मैं बिस्तर पर...वे कहते हैं चार हफ्ते के लिए...ऋतिक की इस कविता को पढ़ने के बाद उनके दोस्तों ने उनसे एक प्रेरणादायक पुस्तक लिखने का भी आग्रह किया हैं।"
ऋतिक रोशन की हाल ही में मस्तिष्क सर्जरी हुई हैं। जिसमें उनकी फिल्म 'बैंग बैंग' की शूटिंग के दौरान चोट लगने से मस्तिष्क में ब्लड-क्लॉट बन गया था। जिसके कारण उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी। सर्जरी के बाद अब ऋतिक रोशन को डॉक्टर ने घर पर आराम करने और दवाइयों का कोर्स पूरा करने की सख़्त हिदायत की हुई हैं। ऐसे में ऋतिक ने नया तरीका निकाला हैं अपने इस वक़्त का सदुपयोग करने का।