बॉलीवुड पत्नियाँ, जो रहती हैं अपने पतियों के सेट पर मौजूद

Friday, July 19, 2013 12:20 IST
By Santa Banta News Network
बॉलीवुड में अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के लव-अफेयर्स की ख़बरे कोई नई बात तो हैं नहीं, और अगर उनमें से कोई शादीशुदा हो तो दिक्कत और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं। ऐसे में पत्नियाँ अपने पतियों की लगाम खींच के रखने में ही भलाई समझती हैं। आखिर बसे-बसाए घर का मामला जो हैं।

इंडस्ट्री में आए दिन के लव-अफेयर्स से परेशान बॉलीवुड की कुछ पत्नियाँ ऐसी हैं, जो अपने पतियों को ऐसी गलती करने का मौका ही नहीं देना चाहती। इसके लिए भले ही उन्हें पतियों की फ़िल्मी शूटिंग पे खाना खिलाने के बहाने ही क्यों न टिकना पड़े।

जेनेलिया डिसूजा
जेनेलिया और रितेश दोनों बहुत लंबे समय तक एक दूसरे के साथ डेट करने के बाद शादी के बंधन में बांध गये थे। लेकिन इसका ये मतलब तो नहीं कि वह इधर-उधर भटक नहीं सकते। ऐसे में जेनेलिया अपने पति यानी रितेश के साथ अक्सर उनके सेट पर ही मौजूद रहती हैं। कभी-कभी अगर ना भी जा पाए तो भी वह स्वादिस्ट डिशिज को बहना बना ही लेती हैं।

करीना कपूर
बेबो यानी करीना भले ही अपनी फिल्मों में सह-अभिनेताओं के साथ गरमा-गरम सीन देने के मामले में बेहद बिंदास हो। लेकिन अगर बात पति पर नज़र रखने की हो तो वह बहुत सचेत हो जाती हैं। करीना बराबर सैफ पर नज़र रखती हैं। इन दिनों सैफ अपनी गृह-निर्देशन में बन रही फिल्म के लिए 'यूएस' में हैं साथ ही करीना भी अपने पति पर टकटकी लगाए 'यूएस' में ही हैं। यहाँ तक कि जब उन्हें अपनी फिल्म के एक गाने के शूट के दौरान मुंबई आना पड़ा तो बेबो ने आने, गाना शूट करने और फिर वापिस जाने में इतनी फुर्ती दिखाई कि सब अचंभे में ही रह गये। वैसे इस वक़्त सैफ अपनी फिल्म में इलिआना के साथ रोमांस फरमा रहे हैं।

मान्यता
वैसे तो मान्यता से शादी करने के बाद संजय दत्त एक दम शरीफ और सीधे बन गये हैं। लेकिन मान्यता अपने पति और उनके दोस्तों और जानकारों को लेकर बेहद सावधान रहती हैं। वैसे मान्यता संजय दत्त का खाने-पीने के मामले में बेहद ध्यान रखने के लिए मशहूर हैं। खासकर उनके फ़िल्मी सिड्यूल के वक़्त तो और भी ज्यादा। संजय जहां भी शूट कर रहे होते हैं, मान्यता उनके साथ ही रहती हैं, संजू का खाने पीने के लिए ध्यान रखने के लिए।

ऐश्वर्य राय
बॉलीवुड के बेहद खूबसूरत जोड़े में से एक ऐश्वर्या और अभिषेक की कहानी भी कुछ ऐसी ही हैं। भले ही विदेशों में किसी ब्रांड के विज्ञापन का मामला हो या ब्रिटेन में किसी भी फैशनेबल डर्बी रेस में भाग लेने का, दोनों साथ ही दीखते हैं। अभिषेक हमेशा ऐश्वर्या की साइड में खड़े ही दीखते हैं। वहीँ जब अभिषेक बच्चन चिकागो में अपनी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म में कैट के साथ शूटिंग कर रहे थे ऐश ने अभिषेक के ऊपर पूरा पहरा दिया।

मारिया
जब अपनी एक फिल्म के शूट के दौरान अरशद वारसी की दिया मिर्ज़ा के साथ लिंक-अप की कहानी उठी थी। तभी से अरशद की पत्नी पूरी चौकन्नी हो गई हैं। अब वह ऐसा कोई भी रिस्क ही नहीं लेना चाहती। अब मारिया अरशद के हर समारोह और हर फिल्म के सेट पर साथ ही रहती हैं। हालांकि एक बार अरशद ने अपनी पत्नी को लेकर पजेसिव होने की भी बात कह थी। दिया मिर्ज़ा और अरशद के लव-अफेयर को लेकर उनके मारिया के साथ तलाक की भी ख़बरें आई थी।
सोनी सब शो 'तेनाली रामा': दिलचस्प रहस्यों और नए गतिशील किरदारों के साथ एक नया रोमांच!

सोनी सब का लोकप्रिय ऐतिहासिक ड्रामा तेनाली रामा एक नए कथानक के साथ दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है। ज्ञान

Wednesday, May 21, 2025
सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज 'प्रतिशोध' का प्रीमियर वेव्स ओटीटी पर होगा!

24 मई 2025 को वेव्स ओटीटी पर एक मनोरंजक नई वेब सीरीज़ “प्रतिशोध” का प्रीमियर होने वाला है। अपराध, रहस्य और

Wednesday, May 21, 2025
हिज़ स्टोरी ऑफ़ इतिहास- 50 से ज़्यादा एक्टर्स ने मुझे लीड रोल के लिए मना कर दिया था: डायरेक्टर मनप्रीत सिंह धामी!

निर्देशक मनप्रीत सिंह धामी ने अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म हिज स्टोरी ऑफ इतिहास को जीवंत करने के लिए किए गए

Wednesday, May 21, 2025
नई राह, नया सफर: स्टार प्लस के शो में अनुपमा की ज़िंदगी में आएगा बड़ा मोड़!

स्टार प्लस का शो अनुपमा पूरे देश में लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। रुपाली गांगुली की लीड में ये कहानी एक ऐसी औरत की है

Wednesday, May 21, 2025
राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट प्लेयर वैभव को हग करने को लेकर प्रीति जिंटा ने दिया करारा जवाब!

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा अपने बच्चों की सुरक्षा के मामले में पीछे नहीं हटती हैं। कुछ समय पहले एक्स अकाउंट पर आस्क

Wednesday, May 21, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT