हिमंचाली बाला कंगना रानौत अपने बारे में बताते हुए कहती हैं कि मैं बचपन से ही बेहद जिद्दी रही हूँ। वह कहती हैं कि मैंने हमेशा से ही अपने पिता की इच्छा के विपरीत काम किये हैं।
अपने बारे में बताते हुए कंगना कहती हैं, "मैं बचपन से बेहद जिद्दी की रही हूं। मेरे पिता अगर मुझे मेरे भाई से अलग किस्म की गिफ्ट देते तो मैं सीधे मना कर दिया करती थी। जब तक मुझे मेरे भाई जैसी गिफ्ट नहीं मिलती, तब तक मैं चैन से नहीं रहती। हार कर मेरे पिता मुझे गिफ्ट दे ही देते थे।"
कंगना आगे बताती हैं, "मुझे बचपन से इस बात का एहसास था कि मैं आम लड़कियों से कुछ हटकर करने वाली हूं। वह कहती हैं मुझे मेरे पिता डॉक्टर बनाना चाहते थे, हालाँकि उनके कहने पर मैंने विज्ञान विषय भी ले लिया, पर मेरा मन उसमें नहीं लगता था। मैंने फिर एक दिन अपने पिता से साफ कह दिया कि मुझे अभिनेत्री बनना है। मेरे पिता उस जिद को मानने को तैयार नहीं हुए। लिहाजा मैं चंडीगढ़ आ गई। वहां अपने दोस्त के साथ रहने लगी। फिर हम दोनों दिल्ली आ गए। वहां मैंने मॉडलिंग करनी
शुरू कर दी।"
अपने करियर की शुरुआत के बारे में कंगना कहती हैं, "मैंने थिएटर भी किया। मेरा स्ट्रगल पीरियड वहीं से शुरू हुआ। खाने को पैसे नहीं थे तो कई-कई दिन ब्रेड और अचार के सहारे दिन काटे। फिर एक दिन मेरे मॉडलिंग कोऑर्डिनेटर ने मुझे मुंबई भेजा, जहां गैंगस्टर फिल्म के लिए ऑडिशन हो रहा था। सौभाग्य से मैं उसके लिए चुन ली गई। उसके बाद मेरे रिश्तेदारों के समझाने पर मेरे परिजनों का मेरे प्रति गुस्सा कम हुआ।"

Friday, July 19, 2013 15:35 IST