लेकिन जिया खान की आत्महत्या मामले के बाद सूरज पर तरह-तरह के इलज़ाम और उनके जेल जाने से सबको ये लग रहा था कि शायद अब उन्हें फिल्म से निकल दिया जाएगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हैं। इस फिल्म के हीरो सूरज ही होंगे।
सुभाष घई की फिल्म 'हीरो' सूरज हिंदी फिल्मों में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। इस बात की पुष्टि भी फिल्म निर्माता सुभाष घई ने कर दी है। उन्होंने कहा है कि वह और सलमान खान सूरज को लाँच करने की अपने बात पर कायम हैं।
सूरज पर आरोप था कि उन्होंने जिया को आत्महत्या के लिए उकसाया हैं। जिसके चलते अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज को गिरफ्तार किया गया था। हाल ही में उन्हें अदालत से जमानत मिल गई हैं। सुभाष का कहना है, "सूरज ने कोई गलती नहीं की है। फिर उसे किस बात की सजा दी जाए? हमने उसे लांच करने की बात कही थी और हम इस पर कायम हैं। सलमान उन लोगों में से नहीं हैं जो अपनी कही बात से पीछे हट जाएं। इस फिल्म से अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अतिया भी बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। जैकी श्राफ और मीनाक्षी शेषाद्री अभिनीत फिल्म हीरो का निर्देशन सुभाष ने किया था। उन्होंने कहा कि हम सूरज के साथ ही हीरो का रीमेक बनाएंगे। फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी इस बारे में अभी कुछ नहीं बता सकता।"