लगता हैं मॉडल्स और अभिनेत्रियों को अपने ख़राब परिधान को लेकर चर्चा में आने का कुछ ज्यादा ही शौक हैं। आए दिन किसी न अभिनेत्री के परिधान के फटे होने या खिसक जाने की ख़बरें आती ही रहती हैं। अब एक और ऐसा ही वाकया सामने आया हैं 'स्टूडेंट ऑफ़ द इयर' फेम आलिया भट्ट का।
एक सूत्र का कहना हैं कि आलिया उस वक्त हालिया मुद्दे 'ग्लॉसी' के नए अंक के उदघाटन के लिए जा रही थी। जब उनकी ब्लैक स्कर्ट हवा में इधर-उधर लहराने लगी।
प्रत्यक्षदर्शियों का का कहना हैं कि आलिया ब्लैक कलर स्कर्ट में थी। जब हवा के चलने से वह मर्लिन मुनरो के पॉज़ में आ गई। आलिया की ऐसी हालत देखकर उनके स्टाफ के लोग दौड़कर आए और आलिया की मदद की।
इस वक़्त आलिया पानी दो आगामी फिल्मों की 'हाईवे' और '2-स्टेट्स' की तैयारी में व्यस्त हैं।

Friday, July 19, 2013 15:38 IST