ईद के साथ-साथ शाहरुख की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' भी अब 8 अगस्त के बजाय 9 को रिलीज़ होगी। गौर तलब हो कि पहले ईद को 8 अगस्त को मनाने की चर्चा थी लेकिन अब उसका वक़्त 24 घंटे आगे हो गया हैं। जिसके चलते फिल्म की रिलीज़ को भी एक दिन आगे करना पड़ा।
एक सूत्र कहना हैं, "अब 8 की बजाय 9 अगस्त को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया हैं, और ये फिल्म एक बड़े बजट का प्रोजेक्ट हैं, जिसमें शाहरुख पहली बार काम कर रहे हैं। इसलिए फिल्म निर्माता फिल्म की बड़ी शुरुआत के लिए एक बुद्धिमानी भरा निर्णय लेना चाहते हैं।"
आंतरिक सूत्रों का कहना हैं, "कुछ दिनों पहले रोहित शेट्टी अपनी टीम के साथ मिलकर शाहरुख के घर पर गये थे। जहाँ उन्होंने सर्वसम्मति से चर्चा कर फिल्म की तारीख को एक दिन और आगे बढ़ाने का फैसला किया।
डिज्नी यूटीवी के थियेटरिकल वितरक गौरव् वर्मा कहते हैं, "हम हमेशा से ही अपनी फिल्म को ईद पर रिलीज़ करना चाहते थे।और अब ईद को 9 अगस्त को मनाया जा रहा हैं जो कि बैंकों की भी छुट्टी का दिन होता हैं, इसलिए फिल्म को भी 9 अगस्त को ही रिलीज़ किया जाएगा।"

Friday, July 19, 2013 15:46 IST