आहार के प्रति सजग पत्नी नीतू सिंह की मदद से ऋषि एक साल पहले ही मोटापा कम करना चाहते थे। लेकिन निर्देशक निखिल आडवाणी फिल्म 'डी-डे' में अंतर्राष्ट्रीय आतंकी की भूमिका के लिए ऋषि को लेने का मन बना चुके थे।
लेकिन अब 60 वर्षीय ऋषि वजन को लेकर गंभीर हैं।
ऋषि ने कहा, "हां, मैं योग पहले ही शुरू कर चुका हूं। यह मुझे मानसिक शांति देता है। मैं इस बात से दुखी हूं कि मैं शराब पीने की आदत नहीं छोड़ सकता। यह मेरे स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं है। यह मेरे जीवन की ऐसी चीज है जिसे मैं बदलना चाहूंगा और मैं बदलूंगा।"
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ऋषि ने कहा, 'मैं अपने वजन को भी घटाना चाहूंगा। लेकिन मेरे निर्माता अपनी फिल्मों की निरंतरता को लेकर परेशान हो गए। उन्होंने कहा, 'कृपया, पहले मेरी फिल्म पूरी हो जाने दीजिए, फिर वजन घटाइए।' उस चक्कर में नहीं हो पा रहा है। लेकिन अब मैं निश्चित रूप से अपने वजन का ध्यान रखूंगा।'
शुक्रवार को प्रदर्शित हुई 'डी-डे' में ऋषि के प्रदर्शन को खूब सराहा गया है।
अपनी खुशी जाहिर करते हुए ऋषि ने कहा, "यह अच्छा लगा। मैं बहुत दिनों से इसका इंतजार कर रहा था। मुझे विविध भूमिकाएं मिल रही हैं जैसी मैं चाहता था। अगर आप 'डी-डे' में मुझे आतंकी की भूमिका में देखते हैं तो 'शुद्ध देसी रोमांस' में मारवाड़ी विवाह आयोजक की भूमिका में देखेंगे।"
गौरतलब है कि 2013 में ऋषि की सात फिल्में प्रदर्शित होनी हैं। उनकी लगातार प्रदर्शित हुईं 'जब तक है जान', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' और 'चश्मे बद्दूर' जैसी फिल्में सफल रहीं।
युवा अभिनेता रणबीर कपूर के पिता ऋषि ने कहा, "मेरे शुरुआती दिनों में किसी ने मुझे मेरे चरित्र और मेरे लुक पर प्रयोग करने का मौका नहीं दिया। मैं सिर्फ गाने गाता था और खूबसूरत लड़कियों के साथ रोमांस करता था। अब मैं सिर्फ प्रदर्शनीय हिस्से की कर रहा हूं।"