आए दिन नर्गिस किसी न किसी चर्चा में रहती हैं। लेकिन अब जो चर्चा उन्हें लेकर की जा रही हैं वो नर्गिस की बहादुरी का सबूत हैं। अक्सर बड़े-बड़े कलाकार स्टंट करने के लिए स्टंट मैन का सहारा लेते हैं। लेकिन नर्गिस ने उस वक़्त सबको चौंका दिया जब अपनी फिल्म 'मद्रास कैफे' के एक स्टंट को उन्होंने खुद करने की बात कही।
आधारिक तौर पर 'मद्रास कैफे' एक एक्शन फिल्म हैं। जिसमें स्टंट्स की भरमार हैं। ऐसे में कुछ स्टंट्स नर्गिस के हिस्से में भी आ ही गये हैं। लेकिन दिलेर नर्गिस ने उन्हें स्टंट गर्ल से करवाने के लिए मना कर खुद ही करने का फैसला किया।
फिल्म का यह शूट बेहद खतरनाक था। जिसमें गहरे पानी में उतरना था और इसके लिए प्रोफ़ेशनल की मदद लेनी जरुरी थी।लेकिन नर्गिस ने इस सीन को खुद ही शूट कर सबको चौंका दिया।
सुजीत सरकार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 23 अगस्त को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में मुख्य किरदारों में जॉन अब्राहम, नर्गिस फाकरी, जैकलिन फर्नान्डीज़ और लीना मारिया होंगे।

Saturday, July 20, 2013 17:38 IST