छोटे परदे के कलाकार सुशांत सिंह राजपूत ने अभिषेक कपूर की फिल्म 'काई पो चे' से बड़े पर्दे पर एक अच्छी शुरुआत तो कर ली। लेकिन वह फिल्म से इतने खुश नहीं थे। असल में उनकी ये नाराज़गी फिल्म से नहीं बल्कि फिल्म के निर्देशक अभिषेक से थी। क्योंकि इस फिल्म में सुशांत के साथ कोई नायिका ही नहीं थी।
लेकिन अब बारी हैं अभिषेक की, जब उन्हें सुशांत की टांग खींचने का अच्छा मौका मिल गया हैं। क्योंकि उनकी अगली फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' में सुशांत के साथ दो-दो नायिकाए परिणिती चोपड़ा और वाणी कपूर हैं। जिनके साथ सुशांत ने जमकर रोमांस फरमाया हैं।

Saturday, July 20, 2013 17:40 IST