मंगलवार को कैट का जन्म दिन था और फिल्म 'शिप ऑफ़ थेसेस' की स्पेशल स्क्रीनिंग भी। जिसमें आमिर ने कैट को भी बुलाया था। लेकिन कैट का जन्म दिन होने के कारण आमिर को ये उम्मीद नहीं थी कि कैट आ पाएंगी। पर जब उन्होंने कैट को वक़्त पर पहुंचे हुए देखा तो आमिर की ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। आमिर इतने खुश हुए कि उन्होंने कैट के जन्म दिन के तोहफ़े के तौर पर अपनी तरफ से पार्टी देने की घोषणा ही कर दी।
सूत्रों के अनुसार, "आमिर ने फिल्म के बीच में ही कैट को, आने के लिए धन्यवाद दिया। एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना हैं कि कैट आमिर और अपने दूसरे साथियों के साथ बिलकुल सही वक़्त पर पहुँच गई थी।" आमिर कहते हैं कि मैं कैटरीना के आने से बेहद खुश हूँ। मैं जल्द ही कैट को उनके बर्थडे के तोहफ़े के तौर पर पार्टी दूँगा।

Saturday, July 20, 2013 17:41 IST