आज कल आमिर खान अपने किराए के घर के, किराए को लेकर चर्चा में हैं। आमिर इन दिनों जिस घर में रह रहे हैं उसका किराया 10 लाख रुपए हैं। 5,000 वर्ग फुट क्षेत्र वाला यह घर समुद्र के सामने कार्टर रोड पर स्थित हैं।
आमिर यहां इस लिए रह रहे हैं, क्योंकि उनके पाली हिल स्थित घर में पुनर्निर्माण का काम चल रहा हैं। आमिर के हालिया घर के आस पड़ोस में सुगबुगाहट हैं कि आमिर इतना महँगा किराया देकर अपने स्टार स्टेटस की कीमत चुका रहे हैं।

Saturday, July 20, 2013 17:44 IST