बॉलीवुड की दो टक्कर की पटाका बेब्स सोनम और करीना अब एक साथ देखने को मिलेंगी। ऐसा अभी किसी फिल्म में नहीं बल्कि एक विज्ञापन में होगा। सुना हैं दोनों एक टूथपेस्ट के विज्ञापन में एक साथ काम करेंगी। दोनों ने इस ब्रैंड के एक एंडोर्समेंट पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।
जहाँ सोनम अप्रैल में टूथपेस्ट के एक ब्रैंड की एंबसेडर बनीं, वहीं अब करीना ने भी उसी ब्रैंड के एंडोर्समेंट के लिए हाँ कर दी हैं।हालांकि अब तक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन सूत्रों के अनुसार इसकी घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी।
वैसे आज कल दोनों के बीच दोस्ती की भी खूब चर्चा हो रही है। सूत्रों का कहना हैं कि वो दिन दूर नहीं है, जब दोनों ऑनस्क्रीन भी साथ दिखाई देंगी।
सुनने में आया हैं, कि दोनों आज कल कई पार्टियों में भी एक साथ दिखती हैं, लेकिन अब तक ऑनस्क्रीन दोनों साथ नजर नहीं आई है। वैसे इंडस्ट्री में आज कल इनकी दोस्ती की भी खूब चर्चा हैं।

Monday, July 22, 2013 18:04 IST