बहुत साल पहले भारद्वाज एक फिल्म की कहानी लेकर भंसाली के पास गए थे और चाहते थे कि भंसाली उस फिल्म का निर्देशन करें। हालांकि तब बात आगे नहीं बढ़ पाई थी लेकिन अब आश्चर्यजनक तरीके से दोनों फिल्मकारों के तार आपस में आ मिले हैं।
भारद्वाज और भंसाली ने एस. हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' की दो अलग-अलग महिला गैंग्स्टरों पर फिल्म बनाने के अधिकार खरीदे हैं।
भारद्वाज जल्द ही जैदी के किताब पर आधारित अशरफ खान उर्फ सपना पर फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसकी जिंदगी का मकसद दाउद को जान से मारना था। दूसरी तरफ भंसाली अपराध जगत की देवी गंगूबाई कोठेवाली पर फिल्म बनाएंगे जो 'द मैडम ऑफ कमाथीपुरा' के नाम से भी मशहूर थी।
मजेदार बात यह है कि दोनों फिल्मकारों की दोनों अलग-अलग फिल्मों की शूटिंग एक ही साथ शुरू होने की उम्मीद है।
इस बीच फिल्मकार शशि रंजन एक अन्य महिला गैंग्स्टर अर्चना शर्मा के जीवन पर फिल्म बनानी शुरू भी कर चुके हैं। उन्होंने अपनी फिल्म की मुख्य भूमिका में अभिनेत्री महिमा चौधरी को लिया है।