'हैपी न्यू ईयर' में नहीं होंगी कैटरीना

Thursday, August 01, 2013 17:59 IST
By Santa Banta News Network
फिल्म 'जब तक है जान' के बाद अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता शाहरुख खान को 'हैपी न्यू ईयर' में फिर से साथ देखने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बुरी खबर है। कैटरीना अपने पूर्व अनुबंधों के कारण शाहरुख की फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' में काम नहीं कर पाएंगी।

पहले खबर थी कि शाहरुख और कैटरीना फराह खान के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' में फिर से साथ दिखेंगे। लेकिन एक विश्वसनीय सूत्र की मानें तो यह बात सच नहीं है।

कैटरीना ने साजिद नाडियाडवाला के निर्माण में बनने वाली फिल्म के लिए अनुबंध किया है, जिसमें अभिनेता सैफ अली खान उनके सहकलाकार होंगे और कबीर खान फिल्म के निर्देशक होंगे। इसके अलावा लेखक चार्ल्स डिकेंस की किताब 'ग्रेट एक्सपेक्टेशंस' पर आधारित निर्देशक अभिषेक कपूर की फिल्म में भी कैटरीना काम करने वाली हैं। इसलिए किसी और फिल्म के लिए फिलहाल उनके पास वक्त नहीं है।

कैटरीना और फराह 'तीस मार खां' में साथ काम करने के बाद से एक दूसरे को काफी पसंद करती हैं और कैटरीना फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' में काम भी करना चाहती थीं।

कैटरीना के एक नजदीकी सूत्र ने बताया, "शायद फराह अपनी फिल्म के लिए कोई नया चेहरा तलाश रही थीं, पर बाद में उन्होंने कैटरीना से फिल्म के लिए संपर्क किया। लेकिन कैटरीना तब तक दूसरी फिल्मों के लिए अनुबंधित हो चुकी थीं।"

दूसरी मजेदार बात यह भी है कि फराह की फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' के मुख्य महिला किरदार के लिए मराठी लहजे में फर्राटे से हिंदी बोलने वाली और नृत्य में पारंगत अभिनेत्री की जरूरत है। फिल्म की नायिका की भूमिका एक कुशल नृत्यांगना की है।

मुश्किल से हिंदी बोल पाने वाली कैटरीना को मराठी लहजा सीखने में काफी वक्त लगना था और इतना समय किसके पास है।
सिद्धांत चतुवेर्दी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से प्रीत रे सॉंग रिलीज़, फैन्स में दिखी उत्सुकता!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 11 जुलाई को रिलीज़ हो गया था और इसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। सिद्धांत

Monday, July 21, 2025
करीना कपूर का ग्रीक गेटअवे वायरल: छुट्टियों में 'लुंगी डांस' ने इंटरनेट पर मचाया धमाल!

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा करीना कपूर खान एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं, इस बार रेड कार्पेट पर

Saturday, July 19, 2025
क्या राघव चड्ढा को अपनी मूंछें मुंडवा लेनी चाहिए? परिणीति चोपड़ा के मज़ेदार जवाब ने इंटरनेट पर मचाई तबाही!

राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के लिए एक अप्रत्याशित सवाल

Saturday, July 19, 2025
सोनी सब के 'इत्ती सी खुशी' में ऋषि सक्सेना शामिल; एक पुलिसवाले और अन्विता के खामोश प्रेमी की भूमिका निभाएंगे!

सोनी सब का आगामी पारिवारिक ड्रामा 'इत्ती सी खुशी' अपने अनोखे कॉन्सेप्ट और सुम्बुल तौकीर खान (अन्विता दिवेकर के

Saturday, July 19, 2025
डिज़्नी की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'ट्रॉन: एरेस' का नया ट्रेलर जेफ़ ब्रिजेस की वापसी!

डिज़्नी ने ट्रॉन: एरेस का नया भाषाई ट्रेलर जारी किया है, जो अभूतपूर्व ट्रॉन फ्रैंचाइज़ी की बहुप्रतीक्षित तीसरी फ़िल्म है

Friday, July 18, 2025