ऋतिक अभी डॉक्टर्स की सलाह पर एक महीने की छुट्टी पर घर पर हैं। साथ ही वह अपना पूरा ध्यान अपने परिवार, ख़ास कर अपने माता-पिता पर लगा रहे हैं। सुनने में आया हैं, कि ऋतिक ने अपने घर की छत पर एक बहुत अद्भुत जिम का निर्माण किया हैं। जिसमे वह रोज़ अपने माता-पिता को वर्कआउट करवाते हैं।
वह रोज़ सुबह जिम पहुंच जाते हैं और अपने माता-पिता की कसरत पर पूरी नज़र रखती हैं। साथ ही अब ऋतिक ने अपने पिता राकेश रोशन के साथ 'क्रिश -3' के पोस्ट प्रोडक्शन के का काम की देखरेख के लिए भी जाना शुरू कर दिया हैं।
ऋतिक रोशन अपनी फिटनेस को लेकर बहुत सजग रहते हैं। लेकिन अब मस्तिष्क सर्जरी के चलते डॉक्टर्स ने उन्हें एक महिना सिर्फ आराम करने की सलाह दी हुई हैं। जिस से ऋतिक को अपने माता-पिता का ध्यान रखने का पूरा मौका मिल गया हैं।

Friday, August 02, 2013 16:46 IST