ब्रिटेन में भी शाहरुख के चाहने वालो की संख्या कम नहीं हैं। इसी को देखते हुए फ़िल्म पूरे ब्रिटेन में 125 सिनेमा घरों के 170 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
शाहरुख़ और दीपिका लंदन में भी अपनी आने वाली फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' का प्रोमोशन कर रहे हैं। इस मौके पर लंदन गये शाहरुख को उनके फैन्स ने हज़ारों की संख्या में उन्हें घेर लिया। ऐसे में शाहरुख ने उन्हें अपने ऑटोग्राफ भी दिए और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई।
लंदन में फिल्म के प्रोमोशन के मौके पर शाहरुख ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि फ़िल्म इतने बड़े पैमाने पर यहां रिलीज़ हो रही है। मैं इस बात को नहीं मानता कि कलाकारों की लोकप्रियता किसी स्थान विशेष पर निर्भर करती है। लेकिन मानना पड़ेगा कि मेरी स्टार पावर की एक बड़ी वजह ब्रिटेन के दर्शकों का प्यार है।"
दीपिका लंदन में शाहरुख की लोकप्रियता के बारे में कहती हैं,"शीर्ष पर पहुँचना आसान है, लेकिन वहां बने रहना बेहद मुश्किल है। और शाहरुख़ पिछले 22 वर्षों से टॉप पर हैं। ये बताता है कि कितने कमाल के कलाकार हैं वो।"