खबर है कि टीम अन्ना फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा की 'सत्याग्रह' रिलीज होने से पूर्व देखना चाह रही है। दरअसल, टीम अन्ना को डर है कि कहीं पर्दे पर समाजसेवी अन्ना हजारे को गलत ढंग से न पेश कर दिया जाए। प्रकाश झा हालांकि टीम अन्ना के आग्रह को स्वीकार करने के मूड में नहीं दिख रहे हैं।
कयास लगाए जा रहे हैं कि 'सत्याग्रह' अन्ना के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन पर आधारित है, जिसमें अमिताभ बच्चन समाजसेवी की भूमिका में होंगे। वहीं अजय देवगन की भूमिका अरविंद केजरीवाल जैसी है।
ताजा खबर यह है कि टीम अन्ना फिल्म निर्माता-निर्देशक से कह चुकी है कि फिल्म रिलीज होने से पूर्व उसे दिखाया जाए।
लीक से हटकर फिल्में बनाने वाले झा ने कहा, "फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होगी। वे टिकट खरीदकर फिल्म देखने को पूरी तरह स्वतंत्र हैं। कोई किसी को फिल्म देखने से नहीं रोक सकता। यह स्वतंत्र देश है।"
वे कहते हैं, "सत्याग्रह के पात्र अन्ना हजारे व अरविंद केजरीवाल से प्रेरित नहीं हैं। 'राजनीति' के दौरान भी कयास लगाए जा रहे थे कि मैंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी व उनकी पत्नी को लेकर फिल्म बनाई है।"
झा ने कहा, "मैं जानता हूं कि अन्ना हजारे के समर्थकों में मेरी नई फिल्म को लेकर संदेह है। मेरी फिल्म भ्रष्टाचार बनाम जेहाद को लेकर है। उसका किसी चरित्र विशेष से कोई संबंध नहीं।"
Sunday, August 04, 2013 17:45 IST