9 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही 'चेन्नई एक्सप्रेस' के प्रोमोशन के लिए शाहरुख खान अपनी पूरी जी जान से जुटे हैं।
शाहरुख ने अपनी फिल्म के प्रोमोशन के दौरान रविवार को कहा, "मेरी फ़िल्में आम जनता के लिए होती हैं। ठीक वैसे ही 'चेन्नई एक्सप्रेस' भी आम जनता के लिए ही हैं। इसीलिए इसे आम जनता तक बड़े पैमाने पर पहुंचाना बेहद ज़रुरी हैं।
रोहित शेट्टी ने पिछले 10 सालों में 'गोलमाल' सीरिज़ की सफल फ़िल्में दी हैं। लेकिन शाहरुख के साथ 'चेन्नई एक्सप्रेस' उनकी पहली फिल्म हैं।
वह रोहित शेट्टी की प्रशंसा करते हुए शाहरुख़ कहते हैं, "रोहित की फ़िल्में अपनी विविधता के लिए ही जानी जाती हैं। ऐसे ही उनकी इस फिल्म में भी कॉमेडी हैं, ड्रामा हैं, रोमांस हैं और एक्शन भी हैं। लेकिन यह 'कुछ-कुछ होता हैं' या 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' जैसी सिर्फ पारिवारिक मनोरंजन वाली फिल्म नहीं हैं, इसमें एक्शन भी हैं। यह एक ऐसी फिल्म हैं जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठ कर देख सकता हैं।"
शाहरुख़ कहते हैं, "मैं हमेशा ही अपनी फिल्मों का प्रोमोशन इसी तरीके से बड़े पैमाने पर करता हूँ। लेकिन इस बार मेरी तबियत ठीक न होने के कारण मेरे पास वक़्त कम था। इस बार मेरे कंधे की सर्जरी के कारण मुझे फिल्म के प्रोमोशन के लिए उतना वक़्त नहीं मिला जितना मिलना चाहिए था।"
शाहरुख आगे कहते हैं, "यह फिल्म के ऊपर निर्भर करता हैं कि उसे किस तरह के प्रोमोशन की जरूरत हैं। हमने फिल्म 'माय नाम इज खान' का इतना प्रोमोशन नहीं क्या था। 'जब तक हैं जान' से पहले यश चोपड़ा जी का निधन हो गया था। लेकिन हमने 'रा-वन' का बड़े पैमाने पर प्रोमोशन किया था।
यश चोपड़ा का पिछले साल 21 अक्टूबर को निधन हो गया था जबकि उनकी अंतिम फिल्म 13 नवंबर को रिलीज़ हुई थी।