वीना मलिक ने फिल्म 'सिल्क सक्कथ मगा' से बटोरी प्रशंसा

Tuesday, August 06, 2013 16:38 IST
By Santa Banta News Network
विद्या बालन की फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' की रीमेक 'सिल्क सक्कथ मगा' रिलीज़ के साथ ही पर्दे पर अच्छा काम कर रही हैं। यह फिल्म विद्या बालन की 'डर्टी पिक्चर' का रीमेक हैं। जहाँ पहले इस फिल्म में विद्या बालन ने काम किया था। इस बार पाकिस्तानी अदाकारा वीना मलिक ने फिल्म में अपने जलवे बिखेरे हैं।

आम तौर पर कन्नड़ फिल्मों के प्रति लोगों की कम प्रतिक्रिया को देखते हुए इसे 50 थियेटर में 140 स्क्रीन पर ही प्रदर्शित किया गया हैं। फिल्म के प्रदर्शन के पहले दिन फिल्म की हीरोइन वीणा ने अपने सह-कलाकार अक्षय के साथ मिलकर फिल्म देखी। वह अपनी फिल्म के लिए लोगों की ऐसी भीड़ कर बेहद खुश थी। वयस्क टैग पाने वाली इस फिल्म को बैंगलोर में बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही हैं। फिल्म को उडुपी, हैदराबाद, मैसूर में भी प्रदर्शित किया गया हैं।

वीणा मलिक कहती हैं, "मैं और मेरे सह-कलाकार अक्षय और 'सिल्क सक्कथ मगा' की हमारी टीम ने फिल्म को कपाली थिएटर में देखा था। मैं इस फिल्म के लिए भीड़ देखने के लिए बेहद उत्साहित थी। हम सभी को फिल्म बहुत पसंद आई। मैं तो इतने सारे प्रशंसक देख कर अभिभूत ही हो गई।"

इस फिल्म में वीना ने विजयलक्ष्मी का किरदार निभाया हैं। जबकि अक्षय इस फिल्म में शिवा बने हैं। फिल्म की कहानी एक लड़की के चारों तरफ घूमती हैं। जो फिल्मों में पारिवारिक समस्याओं के चलते आती हैं। लेकिन जब वह एक स्टार बन जाती हैं। उसे बहुत सी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता हैं। फिल्म का मुद्दा यही हैं कि वह इन परिस्थितियों से पार कैसे पाती हैं।

इस फिल्म के बाद वीना अपनी अगली फिल्म 'द सिटी देट नेवर स्लीप्स' की तैयारियों में जुट गई हैं।
डकोटा जॉनसन, क्रिस इवांस, पेड्रो पास्कल स्टारर 'मैटेरियलिस्ट्स' का न्यू रोमांचक ट्रेलर रिलीज़!

डकोटा जॉनसन, पेड्रो पास्कल और क्रिस इवांस की मैटेरियलिस्ट्स की चर्चा अपने चरम पर है, और निर्माताओं ने अब

Friday, May 23, 2025
क्या वह हत्यारी है या मास्टर मैनिपुलेटर? मोना की मनोहर कहानियां अब हंगामा ओटीटी पर स्ट्रीम!

भारत के प्रमुख डिजिटल मनोरंजन प्लेटफ़ॉर्म में से एक, हंगामा ओटीटी ने 22 मई 2025 को अपनी नवीनतम मूल

Friday, May 23, 2025
सोनी सब के शो 'वागले की दुनिया' का नेक्स्ट एपिसोड महिलाओं की आत्मरक्षा पर आधारित!

सोनी सब का 'वागले की दुनिया - नई पीढ़ी नए किस्से' अपने भरोसेमंद और दिल को छू लेने वाले पारिवारिक पलों से दिल जीत रहा

Friday, May 23, 2025
राम गोपाल वर्मा ने फिल्म 'वॉर 2' में कियारा आडवाणी के बिकनी सीन पर की विवादित टिप्पणी!

वॉर 2 के बहुप्रतीक्षित टीज़र ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है, जिसमें ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी

Friday, May 23, 2025
वामिका गब्बी का फुल सर्कल मोमेंट: लव आज कल में बैकग्राउंड एक्टर से लेकर भूल चूक माफ़ में लीडिंग लेडी तक!

बॉलीवुड अभिनेत्री वामिका गब्बी ने आज इंस्टाग्राम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों की एक पुरानी यादों को साझा किया, जिससे

Friday, May 23, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT