फरहान ने आईएएनएस को बताया, "बॉक्स ऑफिस पर तो 'भाग मिल्खा भाग' सफल रही है, लेकिन उससे भी बड़ी बात मेरे लिए यह है कि फिल्म ने मेरे बारे में लोगों की यह धारणा बदली है कि मैं सिर्फ एक संभ्रात शहरी युवक की भूमिका ही निभा सकता हूं। यह मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।"
फरहान अपनी पिछली फिल्मों -'रॉक ऑन', 'लक बाई चांस', 'कार्तिक कॉलिंग कार्तिक' और 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' में एक बेफिक्र शहरी युवक के रूप में दिखे हैं।
राकेश ओम प्रकाश मेहरा की महत्वकांक्षी फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में फरहान ने भारतीय धावक मिल्खा सिंह की भूमिका निभाई है। फिल्म मिल्खा सिंह की जीवनी पर आधारित है। फिल्म में फरहान की भूमिका ने लोगों को उनकी बहुमुखी प्रतिभा का लोहा मानने को मजबूर किया है।
गीतकार जावेद अख्तर और लेखिका हनी ईरानी के बेटे फरहान ने कहा, "फिल्म ने यह साबित कर दिया है कि फरहान में वह प्रतिभा है कि वह इस तरह की भूमिका भी निभा सकता है।"
फरहान की अगली फिल्म 'शादी के साइड इफेक्ट्स' जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है।
फरहान ने कहा, "आप सिर्फ बैठ कर अपनी पिछली सफलताओं की दुहाई नहीं दे सकते। मैं उम्मीद करता हूं कि आगे भी राकेश और अभिषेक कपूर जैसे निर्देशकों से मेरी मुलाकात हो, उनके पास इस तरह की कहानियां हों, जिनसे प्रभावित होकर मैं कह सकूं कि हां यह फिल्म मुझे करनी चाहिए।"