ब्रिटेन में जन्मी कैटरीना कैफ को 2003 में अपनी फिल्म 'बूम' से बॉलीवुड में पेश करने वाले निर्देशक कैजाद गुस्ताद एक बार फिर उनके साथ काम करने के इच्छुक हैं। गुस्ताद कैटरीना की सफलता से खुश हैं। 'बूम' बॉक्सऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई थी लेकिन कैटरीना को इससे पहचान मिली थी। इसके बाद उन्होंने 'नमस्ते लंदन', 'वेलकम', 'सिंग इज किंग', 'राजनीति', 'न्यूयार्क' और 'जब तक है जान' जैसी सफल फिल्में दीं।
गुस्ताद ने सोमवार को अपनी अगली फिल्म 'जैकपॉट' के सेट पर कहा, "आज कैटरीना बहुत बड़ी कलाकार बन गई हैं और फिल्मोद्योग में नंबर 1 पर हैं। यह अच्छा है। यह बताता है कि कड़ी मेहनत और धैर्य के साथ आप सही मुकाम पा सकते हैं।"
जब गुस्ताद से पूछा गया कि क्या वह कैटरीना के संपर्क में हैं तो उन्होंने कहा, "वास्तव में संपर्क में नहीं हूं। यदि मेरे पास कोई फिल्म होगी तो मैं उनसे संपर्क करूंगा। मैं सिर्फ कहने के लिए संपर्क में रहना पसंद नहीं करता।"
गुस्ताद पूरे नौ वर्षो के बाद 'जैकपॉट' से निर्देशन के क्षेत्र में वापसी कर रहे हैं।
Thursday, August 08, 2013 11:55 IST