लेकिन फिर भी किंग खान की पार्टी कहीं न कहीं अधूरी रह गई। ऐसा इस लिए हुआ क्योंकि इस अवसर पर शाहरुख के कुछ ऐसे अजीज दोस्त भी थे जो नहीं आए। अब उनके न आने का कारण कुछ जरुरी काम था या वह शाहरुख के साथ विवादित रिश्ता यह तो वहीँ जाने।
वैसे इस भव्य समारोह में जिन दोस्तों से दुश्मन और दुश्मन से दोस्त बने लोगों का नाम शामिल हैं उनमें सबसे पहले नाम आता हैं अर्जून रामपाल का, जिनकी तरफ शाहरुख ने अपनी दूरियां मिटाने की पहल तो की लेकिन शायद यह कोशिश अधूरी रह गई।
हालाँकि इस मौके पर अर्जुन की पत्नी और गौरी खान की सहेली मेहर जेसिया रामपाल जरुर आई थी। ऐसा ही कुछ अर्जुन रामपाल के 40 वे जन्मदिन पर भी हुआ था, जब अर्जुन की पार्टी में गौरी अपने पति के बगैर ही गई थी। यानी कि ये जैसे को तैसे वाली बात हो गई।
अर्जुन के आलावा शाहरुख के और भी अजीज दोस्त थे जो इस पार्टी में शरीक नहीं हुए। प्रियंका चोपड़ा, काजोल, अजय देवगन और जूही चावला ये भी ऐसे सितारे जिनका शाहरुख का किसी न किसी विवाद में नाम जुदा हैं और ये पार्टी में शरीक नहीं हुए।
वहीँ अगर सलमान के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी सलमान की बात की जाए तो इस पार्टी में सलमान तो नहीं आए लेकिन उनके भाई और भाभी अरबाज़ खान और मलाइका अरोड़ा ने जरुर शिरकत की।
प्रत्यक्षदर्शी का कहना हैं, "शायद शाहरुख ने जो दोस्ती का हाथ अर्जुन की तरफ बढाया था वह काफी नहीं था। लेकिन पार्टी में सलमान के भाई अरबाज और उनकी भाभी की उपस्थिति सलमान और शाहरुख की नई-नई दोस्ती का नतीजा हो सकती हैं। पार्टी में जूही तो नहीं थी लेकिन उनके पति जय मेहता जरुर आए थे।"