निर्देशक फराज़ हैदर अब युद्ध पर एक हास्य फिल्म बनाने जा रहे है 'वार छोड़ ना यार' जिसमें हंसते-हंसाते युद्ध को छोड़ने का संदेश दिया जाएगा। फिल्म की कहानी भारत और पाकिस्तान पर आधारित होगी। फिल्म का ज्यादातर हिस्सा राजस्थान के रेगिस्तान में शूट किया जाएगा। ताकि दर्शक युद्ध क्षेत्र को बेहद करीब से महसूस कर सके।
'एओपीएल इंटरप्राइकोज' द्वारा निर्मित इस फिल्म में पाकिस्तानी कैप्टन की भूमिका में जावेद जाफरी होंगे और हिंदुस्तानी कैप्टन का रोल शर्मन जोशी करेंगे। सोहा अली पत्रकार की भूमिका में होंगी, जो सीमा पर युद्ध की रिपोर्टिग करती दिखेंगी। देखने में यह किरदार बरखा दत्त से प्रेरित लगता है।
निर्देशक कहते हैं, "हमने फिल्म को किसी स्टूडियो में शूट न करके या सेट न तैयार कर के इसकी वास्तविकता और प्रमाणिकता को बनाए रखने के लिए रेगिस्तान में ही शूट करने का फैसला किया था। "वह आगे कहते हैं कि 'वार छोड़ न यार' एक हास्य व्यंग्य हैं जिसे युद्ध के चश्मे से दिखाया गया हैं। फिल्म की विषय वस्तु उतनी ही गंभीर हैं जैसे हास्य के हथियार के साथ युद्ध।"
निर्देशक आगे कहते है, "भारतीय सिनेमा ने अपने सौ साल के इतिहास में अनगिनत फ़िल्में बनाई हैं। इनमें हिंदी के अलावा तमिल से लेकर कन्नड़, मलियालम, बांग्ला, ओडिया, भोजपुरी और मराठी की अपनी शान रही है। यहां हर तरह की फ़िल्में बनी हैं। युद्ध पर भी हकीकत, बॉर्डर, जमीन जैसी कई फ़िल्में बनी हैं। मगर युद्ध पर कॉमेडी फिल्म आज तक नहीं बनी। इसकी शुरूआत हमारी फिल्म वार छोड़ ना यार से हो रही है।"
फराज हैदर अब से पहले कई शॉर्ट फ़िल्में कर चुके हैं। जिनमें 'सच-एक किन्नर कथा' को तो अवार्ड भी मिल चुका है। इसके अलावा वह कई एड फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके हैं। पहली बार वह फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। 'वार छोड़ ना यार' के बाकी कलाकारों में संजय मिश्रा, मुकुल देव तथा मनोज पाहना भी शामिल हैं।